आईजीयू के पाठ्यक्रमों में राश्ट्रीय कैडेट कोर शामिल करने के लिए मीटिंग की

इंदिरा गाँधी विश्वविद्यालय, मीरपुर के कुलसचिव प्रो. प्रमोद कुमार की 8 हरियाणा, बीएन राष्ट्रीय कैडेट कोर, रेवाड़ी से कर्नल संजय रंजन तथा कर्नल सुरेन्द्र सिंह यादव के साथ इंदिरा गाँधी विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों में राष्ट्रीय कैडेट कोर को शामिल करने बारे बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राष्ट्रीय कैडेट कोर के महत्वपूर्ण बिन्दुओं  को लेकर  गहनता से विचार-विमर्श किया गया। कुल सचिव ने बताया कि इस विषय को लेकर एक समिति का गठन किया जाएगा जो कि विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों में राष्ट्रीय कैडेट कोर को शामिल करने के लिए प्रारूप तैयार करेगा और विश्वविद्यालय प्रशासन इसके लिए दृढ़ संकल्प से कार्यरत है। इसी क्रम में प्रो. प्रमोद कुमार ने बताया कि एनसीसी लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए यह योजना काफी लाभदायक सिद्ध होगी और इसमें भविष्य में विद्यार्थियों के लिए रोजगार की अपार संभावनाऐं भी प्रतीत होती है। यहां यह उल्लेखनीय होगा कि कर्नल संजय रंजन, कमान अधिकारी और कर्नल सुरेन्द्र सिंह यादव, प्रशासन अधिकारी का कार्यभार देख रहे। इस अवसर पर इनके अतिरिक्त सुबेदार पवन कुमार व हवलदार सतबीर सिंह उपस्थित रहे।

2 thoughts on “आईजीयू के पाठ्यक्रमों में राश्ट्रीय कैडेट कोर शामिल करने के लिए मीटिंग की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *