किसानों के सब्र का इम्तिहान ले रही सरकार : सोमबीर सांगवान

 सरकार शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर रहे  किसानों की गिरफ्तारी कर उनके सब्र का इम्तिहान ले रही है। यह बात दादरी से निर्दलीय विधायक और सांगवान खाप के प्रधान सोमबीर सांगवान ने कितलाना टोल पर चल रहे किसानों के अनिश्चितकालीन धरने को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने सिरसा में 5 किसानों के गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि किसान और मजदूर सरकार की ज्यादती का कड़ा जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि ना केवल सिरसा बल्कि रोहतक में पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के आवास घेराव के कार्यक्रम में कितलाना टोल डटकर साथ देगा।उन्होंने गुरुवार  टोल से रोहतक धरने में शामिल होने के लिए कितलाना टोल प्लाजा से कामरेड ओमप्रकाश, धर्मेन्द्र छपार, बलबीर बजाड़, दिलबाग ढुल, जयसिह कालूवाला, रामानन्द धानक, रतन्नी डोहकी, सुशीला घनधस, सीमा बाल्मीकी, महीपाल आर्य, हरपाल डोहकी, नन्दलाल अटेला, चन्द्रकला, कृष्णा डोहकी, संजय डोहकी, धर्मबीर हड़ौदी, धर्मबीर यादव की अगुवाई में जत्थे को रवाना किया। उन्होंने कहा कि जब तक मनीष ग्रोवर अपने आपत्तिजनक आचरण के लिए सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते किसान- मजदूर उनके आवास के बाहर धरने पर बैठे रहेंगे।संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर चल रहे कितलाना टोल के अनिश्चितकालीन धरने पर 201वें दिन खाप सांगवान चालीस के सचिव नरसिंह डीपीई, श्योराण खाप के प्रधान बिजेंद्र बेरला, चौगामा खाप के मीरसिंह, सुभाष यादव, ज्ञानीराम पैंतावास, गंगाराम श्योराण, प्रेम शर्मा कितलाना, संतरा डोहकी, सुकन्या ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता की। उन्होंने सरकार से सिरसा में किसानों पर बनाये मुकदमे रद्द करने के साथ उनके अविलंब रिहाई की मांग करते हुए कहा कि अगर सरकार ने जल्द इस बारे कदम नहीं उठाए तो किसान- मजदूर कड़े कदम उठाने पर विवश होंगे। धरने का मंच संचालन राजकुमार हड़ौदी ने किया। इस अवसर पर सुरजभान सांगवान, सुरेन्द्र कुब्जानगर, रणधीर कुंगड़, प्रोफेसर जगमिंद्र सांगवान, आजाद सिंह अटेला, पूर्व सरपंच बलबीर सिंह, जगदीश हुई, लवली पूर्व सरपंच, संजय मानकावास, सूबेदार सतबीर सिंह, महिपाल आर्य, धर्मबीर समसपुर, पोपी, सत्यवान कालुवाला इत्यादि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *