आईजीयू ने सम-सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए जारी की मानक परिचालन प्रणाली

इंदिरा गाँधी विश्वविद्यालय, मीरपुर ने आगामी जुलाई/अगस्त-2021 में होने वाली सम-सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए मानक परिचालन प्रणाली तय की है जिसकी अनुपालना परीक्षाओं में अपीयर होने वाले सभी विद्यार्थियों एवं परीक्षा से संबंधित सभी शिक्षक एवं गैर-शिक्षक कर्मचारियों के लिए आवश्यक होगी । यह परिचालन प्रणाली केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी की गई कोविड-19 के दिशा-निर्देंशों एवं विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए तय की गई है। इन दिशा-निर्देशों के अनुसार एनडीएमए/मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार द्वारा जारी कोविड-19 प्रोटोकॉल का परीक्षा के दौरा अक्षरशः पालन किया जाना चाहिए। सभी थ्योरी और प्रैक्टिक परीक्षाऐं अपने-अपने केन्द्रों में ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाएंगी। यूजी परीक्षाओं के लिए प्रत्येक दिन 2.15 घण्टे की तीन शिफ्ट/सत्र होंगे और पीजी/लॉ एण्ड फॉर्मेसी की परीक्षाऐं 03.00 घण्टे की दो शिफ्ट में होंगी।। एलएलबी और फॉर्मेसी को छोड़कर यूजी कक्षाओं में विद्यार्थियों को कोई तीन प्रश्नों के उतर देने होंगे और पीजी परीक्षाओं में कोई चार प्रश्नों के उतर देने होंगे।  परीक्षा शाखा के निर्देशानुसार प्रायोगिक परीक्षा, स्व-अध्ययन पत्र/सेमिनार/औद्योगिक रिपोर्ट आदि आंतरिक रूप से ऑफलाइन आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *