आजाद उम्मीदवार उपमा देवी को मिला धड़ी चुनाव चिन्ह्, कहा इंदोर की तरह साफ सुथरा होगा रेवाड़ी

शुक्रवार को नगर परिषद चुनाव को लेकर के आजाद उमीदवारों के चुनाव चिन्हों को आवंटित किया गया। जिसके बाद नगर परिषद के वार्डो के चुनावों के साथ साथ चेयरमैन चुनाव में भी आजाद उमीदवारों को चुनाव चिन्ह दिए गए जिसमें चेयरमैन पद के आजाद उमीदवार उपमा यादव पत्नी सतीश यादव पूर्व जिला प्रमुख को हाथ की घड़ी चुनाव चिन्ह मिला है। जिसके बाद उपमा यादव के सभी समर्थकों में एक उत्साह का माहौल है। उपमा यादव ने बताया कि 18 दिसंबर को 11 बजे से रेलवे रोड से डोर टू डोर कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। ये हाथ की घड़ी अब रेवाड़ी की तकदीर व समय बदलेगी ये घड़ी अब रेवाड़ी वासियो को अच्छे समय की तरफ लेके जाएगी जो अब तक रेवाड़ीवासियो के साथ जो भी भेद भाव हुआ विकास को लेकर के व जो अनदेखी पूर्व में रेवाड़ी की जनता के साथ हुई है अब जनता को उनका खोया हुआ मान सम्मान व गौरव दिलाने की लड़ाई है। रेवाड़ी की नगर परिषद को नवा शहर पंजाब व इंदौर के तर्ज पर तैयार करके नई पहचान दिलाई जाएगी। जबसे जरूरी कमेटी की कार्यवाही में पारदर्शिता लाई जाएगी बाजारों में भीड़ भाड़ की स्थिति को काबू करने के लिए उचित पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी और भी अनेक कार्य जनता के हित मे किए जाएंगे जिसके लिए समय समय पर जनता के बीच जाकर जनता से विचार विमश भी किया जाएगा।पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास ने बताया कि निश्चित तौर पर जनता का समर्थन उपमा यादव को मिल रहा है व एक आस भरी नजरो से जनता हाथ की घड़ी में वो समय कही ना कही खोज रही थी कि कब रेवाड़ी की जनता को खोया हुआ मान सम्मान मिलेगा। जो समय अब जनता को उपमा यादव के नेतृत्व में मिलता नजर आरहा है और अब जनता के बीच उपमा यादव के रूप में ऐसी उमीदवार है जोकि जनता के विकास के कार्यो को प्राथमिकता देगी व रेवाड़ी को विकास पथ पर ले के जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *