चुनाव शहर की सरकार का : विक्रम यादव के पक्ष में कुमारी शैलजा आज करेंगी दो सभाएं, बताएंगे भाजपा की असलियत

नगर परिषद चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रत्याशी विक्रम यादव ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान शक्ति नगर, मुक्तिवाडा, गुलाबी बाग, जिला न्यायालय में दौरा कर चुनाव के लिए समर्थन मांगा। इस मौके पर उनके साथ पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव विधायक चिरंजीव राव भी मौजूद रहे। कोर्ट में जिला बार एसोसिऐशन की तरफ से विक्रम यादव का स्वागत करते हुए चुनाव में समर्थन देने का वादा भी किया। अधिवक्तओं को संबोधित करते हुए विक्रम यादव ने कहा कि हमारा अधिवक्तओं से गहरा रिश्ता है। मेरे दादा ससुर जी स्र्व. राव अभय सिंह, मेरे ताउ ससुर कैप्टन अजय सिंह, मेरी बुआ जी सहित हमारे घर में अधिवक्ता हैं तो सभी अधिवक्ता मेरे परिवार की तरह है। आप यहां न्याय के मंदिर में बैठ कर न्याय दिलवाते हैं आप से अच्छा भला कौन जानता है कि कैप्टन अजय सिंह ने पूरा जीवन रेवाडी की सेवा में लगाया हे। जबकि भाजपा ने 6 साल में रेवाडी में कुछ नही किया। इसलिए आप विकास को चुने और आगामी 27 दिसंबर को कांग्रेस के चुनाव चिंह हाथ के पंजे पर बटन दबाकर मुझे विजयी बनाऐं। कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि भाजपा ने देश और प्रदेश में विकास के नाम पर कुछ नही किया। झूठे वायदे करके भोली भाली जनता की वोट लेली उसके बाद जनता को भूल जाते हैं। उन्होंने कहा मुझ से ज्यादा शहर के बारे में कौन जानता है। विधायक और चेयरमैन एक पार्टी से होंगी तो आपसी तालमेल अच्छा रहेगा और शहर का चंहूमुखी विकास होगा। उन्होंने कहा कि यदि नगर परिषद को भष्ट्राचार मुक्त करना है तो विक्रम यादव का जीतना जरूरी है। इसलिए पढी लिखी उम्मीदवार विक्रम यादव को आगामी 27 दिसंबर को ज्यादा से ज्यादा मतों से जीताकर विजयी बनाऐं। विधायक चिरंजीव राव ने भी विक्रम यादव को जीताने की अपील करते हुए कहा कि रेवाडी की सभी समस्याओं को मैं विधानसभा में उठाता हूं इसी तरह आगे भी शहर की सभी समस्याओं के सामाधान हेतू चंडीगढ तक आवाज उठाई जाएगी।  चिरंजीव राव ने बताया कि शनिवार 19 दिसंबर को कुमारी शैलजा शाम 3 बजे संघी का बास और शाम 4 बजे बुद्वा माता चौक पर जनसभाओं को संबोधित करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *