आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने वाला बजट- प्रो. आर.सी. कुहाड़

-केंद्रीय आम बजट 2021-22 पर हकेंवि में ऑनलाइन चर्चा आयोजित


केंद्रीय आम बजट 2021-22 आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला बजट है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन हेतु विशेष रूप से इस बजट में माननीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा ध्यान दिया गया है जो कि युवाओं को भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में उल्लेखनीय योगदान हेतु भरपूर अवसर प्रदान करेगा। यह विचार हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के कुलपति प्रो. आर.सी. कुहाड़ ने सोमवार को आम बजट पर आयोजित एक ऑनलाइन चर्चा को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.सी. कुहाड़ ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए कहा कि यह बजट शिक्षा की बेहतरी में सहयोगी साबित होगा। उन्होंने कहा कि बजट से सभी वर्गों को कुछ न कुछ आशाएं होती हैं और सरकार की कोशिश रहती है कि वह सभी की बेहतरी के लिए प्रावधान करे। इस बजट में भी शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, कृषि आदि क्षेत्रों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं जो कि इन क्षेत्रों के विकास में मददगार साबित होंगी। विश्वविद्यालय के प्रबंधन अध्ययन विभाग द्वारा आयोजित इस चर्चा में भारतीय अर्थव्यवस्था व शिक्षा के क्षेत्र में आम बजट के प्रावधानों पर विस्तार से विमर्श हुआ। इस चर्चा में विशेषज्ञ के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो. अश्वनी महाजन, पीएचडीसीसीआई के मुख्य अर्थशास्त्री डॉ. एस.पी शर्मा, बजाज फाइनेंस के निदेशक डॉ. विनोद कुमार तथा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मैनेजमेंट स्टडीज के अधिष्ठाता डॉ. आनन्द शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *