आरपीएस ओलंपियाड के सेकंड फेज के विजेताओं को बांटे पुरस्कार

-ऑनलाइन चले कार्यक्रम का हजारों विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों ने उठाया आनंद

– आज बच्चों के भविष्य को लेकर अच्छी शिक्षा व संस्कार दिलवाने के लिए


आरपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेंद्रगढ़ में बीती शाम आरपीएस ओलंपियाड के सेकेंड फेज में चयनित छात्र-छात्राओं के लिए पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. कुलदीप, डॉ. अनुभूति मुख्यातिथि रहे जबकि अध्यक्षता आरपीएस ग्रुप के फाउंडर डायरेक्टर डॉ. ओपी यादव ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हुए कार्यक्रम का आनंद विद्यालय के सभी बच्चों व अभिभावकों ने ऑनलाइन उठाया। मंच का बेहतरीन और सफल संचालन डॉ. प्रो. राजपाल यादव व डॉ. धर्मेश कौशिक ने किया। प्रशासनिक अधिकारी डॉ. धर्मेश कौशिक ने बताया कि प्रथम चरण में सफलता पाने वाले बच्चों के लिए आरपीएस ओलंपियाड के दूसरे फेज की परीक्षा का आयोजन बीती 21 फरवरी को हरियाणा व राजस्थान में ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सभी 11 परीक्षा केंद्रों पर प्रतिभागियों की सुविधा अनुसार किया गया था। इस बार पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन कोरोना संक्रमण के चलते ब्रांच वाइज किया जा रहा है। इसी कड़ी में बीती शाम महेंद्रगढ़ में भी पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। 10वीं कक्षा के स्तर पर प्रथम विजेता को पुरस्कार के रुप में कार व अन्य वर्गों में विजेताओं को लेपटॉप, टेबलेट, साइकिल व एजुकेशनल किट प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि डॉ. कुलदीप व डॉ. अनुभूति यादव ने बच्चों को प्रेरित करते हुए अपने अनुभव सांझा किए तथा उन्हें जीवन में निर्धारित लक्ष्य को पाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी। ग्रुप के फाउंडर डायरेक्टर डॉ. ओपी यादव ने बच्चों के साथ आए अभिभावकों को कहा कि आज अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य को लेकर वास्तव में जागरूक हो चुके हैं। वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कार दिलवाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बच्चों के साथ आए अभिभावकों को विद्यालय की उपलब्धियां बताते हुए कार्यक्रम में पहुंचने पर उनका धन्यवाद किया। ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में भी आरपीएस ओलंपियाड में बच्चों ने काफी उत्साह के साथ भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। आज उन्हीं बच्चों को पुरस्कार दिए गए जिन्होंने दूसरे फेज में सफलता पाई। आरपीएस ग्रुप बच्चों के उज्ज्वल भविष्य व सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित हैं। इस मौके पर प्राचार्य सुभाष यादव ने कहा की आरपीएस ग्रुप बच्चों को उचित मंच प्रदान कर उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचाने का काम कर रहा है। इसी का परिणाम है कि आज आरपीएस ग्रुप के बच्चे हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारी डॉ. धर्मेश कौशिक ने कहा कि आरपीएस ग्रुप बच्चों को उनके लक्ष्य के अनुसार शिक्षा के साथ-साथ जिस क्षेत्र में वह जाना चाहता है, उसी के अनुसार उन्हें प्रशिक्षण भी प्रदान कर रहा है । इस मौके पर प्राचार्य सुभाष यादव, नारनौल स्कूल के प्राचार्य बाबू लाल यादव, बहरोड स्कूल की प्राचार्या डॉ. सरिता वी सिंह, उप प्राचार्य रविंद्र सिंह तंवर, महेंद्रगढ़ स्कूल के डीन एलएन गौड़, नारनौल के डीन जेपी यादव, समन्वयक जिले सिंह, विंग हेड पवन तिवारी, प्रीति शर्मा, अनीता अहलावत, भगवान सिंह सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *