किसान संगठनों का आरोप, किसान आंदोलन रोकने के लिए प्रशासन का दमनात्मक रवैया सामने आया

–    गुस्साए किसानों ने कहा कि मनाएंगे संविधा बचाओ दिवस, डिप्टी सीएम को दिखाएंगे काले झंडे


संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर रेवाड़ी जिले के संयुक्त मोर्चे के किसान घटक भारतीय किसान यूनियन(टिकैत) हरियाणा प्रदेश महा सचिव रामकिशन महलावत,भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के रेवाड़ी जिला प्रधान समय सिंह, जय किसान आंदोलन रेवाड़ी के युवा नेता योगेश शर्मा (बिट्टू) किसान नेताओ के द्वारा सोमवार सुबह 11 बजे किसान भवन में मीटिंग कॉल की गई थी। जिसके तहत रणनीति को तैयार करने के लिए किसानों को बुलाया गया था। परन्तु इस बैठक में किसानों के प्रति जिला प्रशासन का नाजायज तरीके से दमनात्मक रवैया सामने आया। बैठक में पहुचने वाले संगठन के किसानों ने  रेवाड़ी जिला प्रधान समय सिंह को मोबाइल करके बताया कि पुलिस प्रशासन हमें किसान भवन नही आने दे रहा और हमे रास्ते में ही रेवाड़ी में रोक लिया गया है। हमे कहा जा रहा है कि आपको आधे घंटे तक यही रुकना पड़ेगा। ऐसी शिकायत के बाद जब खुद जिला प्रधान समय सिंह अपने किसान साथी जनक कुमार के साथ अपने किसान साथियो से मिलने जाने लगे तब किसान भवन रेवाड़ी के बाहर सादे कपडों में बैठे प्रशासन के लोगो ने उन्हें भी रोक लिया तथा आधा घंटे तक किसान भवन में ही नजर बन्द करके किसान भवन से बाहर नही जाने दिया गया। संयुक्त किसान मोर्चे के किसान नेता रामकिशन महलावत ,समय सिंह प्रधान एवम बैठक में उपस्थित सभी किसान संगठनों ने जिला प्रशासन के इस तानाशाहीपूर्ण किसानों का दमन करने के इस दमनात्मक रवैये की कड़ी भर्त्सना की है।              किसानों की इस बैठक में संयुक्त किसान मोर्चे के किसान नेताओ ने निर्णय लिया कि 14 अप्रेल को भारत के सविंधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जन्म दिन को मनाने के लिए सभी किसान सेंगठन ,बहुजन समाज सेंगठन ,बहुजन समाज के लोग  “संविधान बचाओ दिवस” के रूप में बाबा साहब के योगदान को याद करते हुए मनाया जाएगा । साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि संविधान विरोधी हरियाणा सरकार के डिप्टी सी एम दुष्यत चौटाला के रेवाड़ी आगमन के कार्यक्रम में किसान सेंगठनों द्वारा काले झंडे दिखाकर शांति पूर्ण तरीके से दुष्यत चौटाला के विरुद्ध अपना पुरजोर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में रामकिशन महलावत,समय सिंह प्रधान,के साथ कमल यादव युवा जिला प्रधान ,सवाचन्द नम्बरदार कोसली ब्लाक प्रधान,चुन्नीलाल रेवाड़ी ब्लाक प्रधान,एडवोकेट उमेश यादव,योगेश शर्मा(बिट्टू),जनक यादव किशनगढ़,सुभाष रोजहुवास एवम जिला उप प्रधान कुलदीप सिंह भुड़पुर भी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *