इनेलो ने कहा यह बजट आम नहीं खास लोगों के लिए बनाया गया

इनेलो जिला प्रधान डॉ राजपाल यादव ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे बजट आम व्यक्ति के लिए नही बल्कि खास व्यक्ति के लिए बनाया गया है। टैक्स में किसी प्रकार की राहत आम व्यक्ति को नही दी गयी अगर टैक्स स्लैब में बदलाव किया जाता तो निश्चित तौर पर इसका फायदा मध्यम वर्ग  को मिलता। वहीं सरकार हर बार आत्मनिर्भर बनने की बात तो करती है लेकिन आत्म निर्भर कैसे बना जाए इसके बारे में कभी नहीं बताती। यह केवल मीडिया में अपने बयान जारी करने तक सीमित रहते हैं और आत्मनिर्भरता का पाठ पढ़ा देते हैं । रोजगार को कैसे बढ़ाया जाए इसके बारे में भी सरकार को सोचना चाहिए लेकिन सरकार इस और ध्यान  बिल्कुल नहीं करती आज बेरोजगारी चरम पर है। कोरोना कोरोना की वजह से करोड़ों लोगों का रोजगार छूट गया नौकरियां गवा दी सरकार को उन लोगों को के लिए रोजगार का सर्जन करना नितांत आवश्यक था लेकिन बजट में ऐसा कुछ भी दिखाई नहीं दिया। इनेलो प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट रजवन्त डहीनवाल  ने आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस बजट में सिवाय निजीकरण के कुछ भी नजर नहीं आया सरकारी संपत्तियों को  चंद पूंजीपतियों के हाथों मे बेचने की प्रबल इच्छा नजर आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *