उचाना में बनेगा एक और महिला कॉलेज, रूरल इंजीनियरिंग कॉलेज भी बनाएंगे – दुष्यंत चौटाला

अपने विधानसभा क्षेत्र उचाना कलां के विकास के लिए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कई नई घोषणाएं की है। इनमें उचाना में एक और नया महिला कॉलेज, एक रूरल इंजीनियरिंग कॉलेज बनाने समेत क्षेत्र के औद्योगिक, नहरी, ग्रामीण सड़क विकास आदि से संबंधित कई बड़ी घोषणाएं शामिल है। यह सभी घोषणाएं उन्होंने पंचकुला स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित उचाना हलके की एक बैठक में की। करीब पांच घंटे चली इस मैराथन बैठक के दौरान डिप्टी सीएम ने उचाना हलके से पहुंचे एक-एक व्यक्ति से रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं को तसल्ली से सुना और उनका समाधान किया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अलेवा, छातर में महिला कॉलेज बन चुके है तो उचाना शहर में भी महिला कॉलेज है। उन्होंने कहा कि ऐसे में लाइन पार गांव दुर्जनपुर, काकड़ोद सहित अन्य कोई भी गांव ऐसा हो जहां सड़क पर जमीन पंचायत की हो वहां पर महिला कॉलेज बनाया जाएगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि करनाल जिले के नीलोखेड़ी में जिस तरह से सरपंचों को गांवों में बेहतर कार्य करने के लिए ट्रेनिंग सेंटर बनाया गया है, ऐसा ही एक रूरल इंजीनियरिंग कॉलेज उचाना हलके में बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां पर कम खर्च पर कैसे गांवों का ज्यादा विकास हो सके, इसके लिए संरपंचों को ट्रेनिंग दी जाएगी और इसको लेकर करसिंधु, खेड़ी मंसानिया, बधाना, डूमरखां, कटवाल में जमीन देखी जा रही है। डिप्टी सीएम ने कहा कि उनके विभाग द्वारा एक सर्वे करवाया गया, जिसमें पाया गया कि उचाना हलके के अलेवा ब्लॉक में जूते-चप्पल की फैक्ट्रियां ज्यादा है। उन्होंने कहा कि यहां सरकार इससे जुड़ा लघु उद्योग स्थापित करेगी, जिससे सभी एक जगह पर जूते-चप्पल की फैक्ट्रियां लगा सकेंगे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ऐसे ही हमारे यहां दुध उत्पादन भी ज्यादा होता है, इसके लिए दूध से बनने वाली वस्तुओं की सप्लाई के लिए योजना बनाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *