एआईकेकेएमएस जिला कमेटी महेन्द्रगढ़ ने भारत बंद के समर्थन में किया प्रदर्शन

संयुक्त किसान मोर्चा के आहावान पर  मोर्चा के मुख्य हिस्सेदार किसान संगठन एआईकेकेएमएस ने जिला सचिव कामरेड बलबीर सिंह के नेतृत्व में नारनौल में किसान आन्दोलन के साथ एकजुटता प्रदर्शित करते हुए भारत बंद को सफल बनाने के लिए स्थानीय महावीर चौक पर किसान व जन विरोधी तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने, बिजली बिल-२०२० वापस लेने तथा एमएसपी पर कानूनी गारंटी देने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया तथा चितवन वाटिका से जुलूस के साथ स्थानीय व्यापारियों, नागरिकों व किसान-मजदूरों से आज के भारत बंद को मुक्कमल बनाने सफल बनाने की आम जनता से अपील की. प्रदर्शनकारियों को संबोधित  करते हुए बलबीर सिंह ने कहा कि पिछले चार महिने से यह ऐतिहासिक किसान आन्दोलन जो अपने आप में एक ऐसा निराला व उन्नत आन्दोलन है जो भाईचारा की बुनियाद पर आधारित हैं. किसान ने अपने असली दुश्मन कारपोरेट को पहचान लिया है और इस आंदोलन को देश का अन्नदाता किसान चला रहे हैं भारत बंद के अवसर पर हम सरकार से मांग करते हैं कि अपनी हठधर्मिता को छोड़कर तीनों कृषि कानूनों को रद्द करें व बिजली बिल वापिस ले तथा एमएसपी पर कानूनी गारंटी दी जाए जब तक सरकार इन जन विरोधी कानूनों को रद्द नहीं करेंगी आन्दोलन जारी रहेगा  एआईयूटीयूसी के जिला प्रधान मास्टर सुबे सिंह ने कहा कि हम श्रमिक संगठन किसान आंदोलन के साथ एकजुटता प्रदर्शित करते हुए चार लेबर कोड व तीन कृषि कानूनों को रद्द करने, बिजली बिल वापिस लेने, न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी देने, सार्वजनिक उपक्रमों व सरकारी संस्थाओं के निजीकरण नहीं करने, भारतीय रेलवे, रक्षा, कोयला, शिक्षा- चिकित्सा , भारतीय पटो्लियम, बंदरगाहों, हवाई अड्डे, दूरसंचार आदि सार्वजनिक क्षेत्रों का निगमीकरण और विनिवेशीकरण को बन्द किया जाए. जिला सचिव छाजूराम रावत ने कहा कि रसोई गैस सिलेंडर व डीजल पेट्रोल के दाम आधे किए जाएं,भवन निर्माण कारीगर-मजदूर यूनियन के जिला प्रधान सीताराम प्रधान ने कहा कि लाक डाउन में सभी मजदूरों की मज़दूरी व अन्य हित लाभ जारी रखें जाएं, मनरेगा मजदूरों को साल में 200 दिवस काम देने की मांग की गई. प्रदर्शन में एआईकेकेएमएस के जिला प्रधान कामरेड अभय सिंह, यादराम कोरियावास, महावीर गोद, रामौतार यादव,शेर सिंह धरसूं, बलबीर सिंह, गुरचरण नायक, सहित किसान-मजदूर ने भाग लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *