एनडब्ल्युआरईयू पदाधिकारियों ने उपायुक्त व सिविल सर्जन को पत्र सौंपकर की वैक्सीन लगवाने की मांग

नॉर्थ वैस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के सहायक मंडल मंत्री बीकानेर मंडल का. देवेंद्र यादव ने शनिवार को उपायुक्त यशेंद्र सिंह व सिविल सर्जन डॉ.. कृष्ण कुमार से मुलाकात कर फ्रंटलाइन में कार्य कर रहे रेलवे कर्मियों एवं उनके परिवारजनों को अति शीघ्र रेलवे अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगवाए जाने की मांग की। उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही रेलवे कर्मियों को वैक्सीन लगवाई जाएगी। एनडब्ल्युआरईयू बीकानेर सहायक मंडल महामंत्री देवेंद्र यादव ने बताया कि रेलवे कर्मचारी कोविड-19 में लगातार जरूरी सेवा के अंतर्गत सातों दिन 24 घंटे लगातार सेवा कर रहे हैं। आपातकाल सेवाओं के तहत रेलवे योद्धा फ्रंट लाइन में रहकर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। जिसके चलते हजारों रेलवे कर्मी कोरोना संक्रमित भी हो चुके हैं तथा अनेक का निधन भी हो चुका है। रेलवे कर्मी अपना उपचार रेलवे अस्पतालों में कराते हैं, जिसके चलते प्रदेश सरकार की सेवाओं का उपयोग नहीं कर पाते हैं। लेकिन वैक्सीन के मामले में हर राज्य सरकार व जिला प्रशासन के सहयोग की उपेक्षा रखती है। इसलिए रेलवे कर्मियों एवं उनके परिवारजनों को प्राथमिकता के आधार पर रेलवे अस्पताल में वैक्सीन लगवाने की समुचित व्यवस्था की जाए। इस मामले में हरको बैंक चेयरमैन अरविंद यादव के माध्यम से पहले भी सरकार व प्रशासन से यह मांग की जा चुकी है।  उन्होंने बताया कि रेल कर्मियों का वैक्सीनेशन करवाना यूनियन की प्राथमिकता है। मौजूदा हालात में हर रेल कर्मचारियों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने इस महामारी के समय हर रेलकर्मी के साथ संवाद बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि रेलकर्मी कठिन हालातों में काम कर रहे हैं। कई स्थानों पर सोशल डिस्टेंस का पालन करना भी संभव नहीं है। ऐसे में प्राथमिकता के आधार पर रेल कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगवाई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *