एमडीआर रोड़ पर बने औवरसाईज स्पीड़ ब्रेकर बने परेशानी का सबब

कनीना-अटेली मार्ग पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान


 कनीनाअटेली मेजर डिस्ट्रिक रोड़, एमडीआर मार्ग पर बनाये गये औवरसाईज स्पीड ब्रेकर परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं। छोटे दुपहिया वाहनों के लिये ये ब्रेकर खतरे से खाली नहीं हैं। इनके ऊपर से जीवनरक्षी वाहन एंबूलेंस भी आसानी से नहीं गुजर पा रही। आये दिन इनके कारण हादसे हो रहे हैं। इस मार्ग पर बस स्टैंड पड़तल, भोजावास भोजावास गोमला सीमा के समीप औवरारईज ब्रेकर बनाये गये हैं जो गहरी धुंध ठिठुरती ठंड में छोटे वाहनों के सामने बेहद परेशानी पैदा कर रहे हैं। छोटी गाडिय़ों के चेसिस साइलेंसर ब्रेकर पर टिकने से उनका नुकसान हो रहा है। प्रदेश सरकार एक तरफ मुख्य सडक़ मार्गों से ब्रेकर समाप्त कर रही है वहीं लोकनर्माण विभाग के अधकारी कर्मचारी मनमर्जी मुताबिक ब्लाईंड ब्रेकर बनवा रहे हैं। तहसील कार्यालय कनीना के सामने जहां भीड़भाड़ रहती थी, जहां पर स्पीड ब्रेकर की अहम जरूरत थी उस ब्रेकर को नेस्तनाबूद कर दिया गया जबकि अटेली मार्ग पर एकांत स्थान पर बेकर बना दिये। कनीनाअटेली कनीनानारनौल सडक़ मार्ग जगहजगह से क्षतिग्रस्त हो रहा है। 40 किलोमीटर का ये सफर दो घंटे में तय हो रहा है। इस मार्ग को दुरूस्त करने के बजाय स्पीड ब्रेकर भी बना दिये। टूटी सडक़ पर ब्रेकर बनाया जाना किस हद तक उचित है। इस बारे में वाहन चालक रामकिशन, राजीव, सरजीत, विनोद कुमार, सत्यवीर सिंह, विजय कुमार, अनूप सिंह, सहदेव, हरिराम ने कहा कि मुख्य सडक़ मार्ग पर औवरसाईज ब्लार्इंड स्पीड ब्रेकर बनाना सरासर गलत है। इस बारे में लोकनर्माण विभाग के एसडीओ गजेंद्र सिंह ने बताया कि कनीना अटेली एमडीआर, मेजर डिस्ट्रिक रोड़ पर बनाये गये औवर साईज ब्रेकर जल्द ही हटा दिये जायेगें।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *