एम्स निर्माण को लेकर राव इंद्रजीत सिंह के निजी सचिव से मिली एम्स संघर्ष समिति , माजरा में ही बनेगा एम्स

मनेठी में प्रस्तावित एम्स निर्माण को लेकर अब एम्स संघर्ष समिति ने अपने प्रयास और तेज कर दिए हैं। जिला उपायुक्त यशेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपने के तुरंत एक दिन बाद आज समिति का एक प्रतिनिधिमंडल समिति चेयरमैन श्योताज सिंह की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के निजी सचिव बाबू रवि यादव से मिल तता एम्स का निर्माण गांव माजरा में ही कराने की मांग उठाई। प्रतिनिधिमंडल में जिला पार्षद आजाद सिंह नांधा, मा. लक्ष्मण सिंह अहरोद, बीडी यादव, डा. एचडी यादव, कैप्टन मनफूल सिंह, कैप्टन राजकंवर अहरोद, भारत मास्टर, अशोक ठेकेदार, चेयरमैन बिल्लु मनेठी, ओमप्रकाश सैन, सुबेदार दिलबाग सिंह, पृथ्वीपाल माजरा, पवन किराड व यादराम बाछोदिया आदि शामिल थे। समिति ने निजी सचिव बाबू रवि यादव को बताया कि एम्स निर्माण के लिए बार-बार दूसरी जगह तलाशने का प्रचार ग्रामीणों को भ्रमित कर रहा है। जब माजरा (भालखी) के किसानों ने अपनी स्वेच्छा से दरियादिली दिखाते हुए अपनी निजी भूमि एम्स निर्माण के ई-भूमि पोर्टल पर दे दी है तो फिर एम्स निर्माण के लिए दूसरी जगह को क्यों तलाशा जा रहा है। इतना ही नहीं माजरा भालखी के किसान केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से मिलकर यह जता भी चुके हैं कि वे मुआवजे को लेकर कोई अडियल रवैया नहीं अपनाएंगे और क्षेत्र की भलाई के लिए श्री राव जो भी फैसला लेंगे, वो उन्हें मान्य होगा। समिति ने कहा कि जब इतना हो चुका है तो बार-बार एम्स निर्माण की भूमि का विकल्प क्यों तलाशा जा रहा है। समिति की बात सुनकर निजी सचिव बाबू रवि यादव ने कहा कि माजरा के किसान श्री राव से मिल चुके हैं तथा उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया था कि किसानों को उचित मुआवजा मिलेगा तथा एम्स का निर्माण माजरा में ही होगा। उन्होंने समिति को आश्वस्त किया कि एम्स का निर्माण गांव माजरा में ही होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *