एम्स संघर्ष समिति की दो टूक

डॉ. बनवारीलाल जल्द होगा शिलान्यास का मतलब समझाए


रणघोष अपडेट. रेवाड़ी

गांव माजरा में प्रस्तावित एम्स परियोजना मीडिया में सुर्खियां बटोरेने के अलावा जमीनी स्तर पर नजर नहीं आ रही है। इससे नाराज एम्स संघर्ष समिति ने मीटिंग कर सरकार को  चेतावनी दी है कि 30 नवंबर तक निर्माण कार्य शुरू करवाए नहीं तो 3 दिसंबर को पुन: मीटिंग कर संघर्ष की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

समिति अध्यक्ष श्योताज सिंह की अध्यक्षता में हुई मीटिंग की जानकारी देते हुए कामरेड राजेंद्र सिंह ने बताया कि एम्स को लेकर भाजपा सरकार के मंत्री राजनीति  करने के अलावा जमीनी स्तर पर कुछ नहीं कर रहे हैं। वे इस परियोजना को अगले चुनाव तक ले जाकर श्रेय लेना चाहते हैं। पिछले 7 सालों से यही चलता आ रहा है। समिति ने एक नवंबर तक शिलान्यास करने का समय दिया था। अब हमने 30 नवंबर तक सरकार को चेतावनी दी है कि वे एम्स का निर्माण कार्य शुरू करवाए नहीं तो 3 दिसंबर को मीटिंग कर संघर्ष की नई रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य के मंत्री एवं जनप्रतिनिधि जल्द ही शिलान्यास करने की बात कहते हैं।  वे जनता को बताए कि जल्दी का मतलब क्या है। मीटिंग में तय किया गया कि 11 दिसंबर को एम्स की प्रस्तावित जमीन पर नि:शुल्क मेडिकल कैंप लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *