एसीएस ने जिला के 40 अधिकारी- कर्मचारियों को कोरोना काल में बेहतरीन कार्य करने पर सम्मानित किया

— सैनिक स्कूल को नए भवन में शिफ्ट करें:एसीएस कुंडु


श्रम, सैनिक एवं अद्र्घसैनिक कल्याण, प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री वीएस कुंडू ने आज जिला सचिवालय सभागार में जिला में चल रहे विकास कार्यो एवं योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में डीसी यशेन्द्र सिंह, एसपी अभिषेक जोरवाल, एडीसी राहुल हुडडा, नगर आयुक्त दिनेश कुमार, एसडीएम रेवाडी रविन्द्र यादव, एसडीएम बावल संजीव कुमार, एसडीएम कोसली होशियार सिंह, सीटीएम रोहित कुमार, सीएमजीजीए सौम्या गुप्ता, सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। डीसी यशेन्द्र सिंह ने बैठक में एसीएस वीएस कुंडु को जिला में चल रहे विकास कार्यो व योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। सभी विभागों की प्रोजक्ट के माध्यम से चल रही विकास कार्यो की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।वीएस कुंडु ने कहा है कि सैनिक स्कूल को नए भवन में शिफ्ट करें, बिल्डिंग में जो थोडा काम बचा हुआ है उसे पूरा करें। रघुनाथपुरा में जनस्वास्थ्य विभाग की तरफ से बनाएं जा रहे जलघर जो कि 25 गांव व 3 ढाणियों की जल आपूर्ति करेगा उसके कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के डिफालटरों से व्यक्तिगत सम्पर्क करने के लिए कार्यकारी अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि इसकी रिकवरी करें तथा साप्ताहिक रिपोर्ट भेजें। उन्होंने  कोविड काल में बेहतरीन कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के 40 अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *