एस एन झुग्गी झोपड़ी स्कूल में बच्चों को किताबें देकर किया सम्मानित

महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर गोपाल दुआ आढती सब्जी मंडी ने आज अपनी धर्मपत्नी एवं अपनी पौत्री आध्या दुआ के साथ एस एन झुग्गी झोपड़ी स्कूल नंबर 1 में बड़े बच्चों को इंग्लिश-  हिंदी एवं हिंदी व्याकरण गणित तथा संस्कृत की किताबें तथा छोटे बच्चों को थ्री इन वन राइटिंग बुक तथा कुछ बच्चों को स्कूल बैग देकर सम्मानित किया। स्कूल के बच्चे लॉकडाउन के कारण पढ़ाई से वंचित रह गए थे तथा इन गरीब बच्चों के पास किताब कॉपी पेंसिल खरीदने के लिए तो क्या स्कूल की फीस देने के लिए भी पैसे नहीं होते। इन बच्चों को स्कूल की संस्था के द्वारा निशुल्क पढ़ाया जाता है इनको स्कूल ड्रेस तथा स्टेशनरी का सारा खर्च समाज के सहयोग से किया जाता है। यह बच्चे खुले आसमान के नीचे पेड़ों की छाया में या सर्दियों में धूप में पढ़ते हैं। स्कूल की ओर से प्रिंसिपल प्रवीण मेहता ने गोपाल दुआ को सम्मानित किया। शिवरात्रि के अवसर पर ललित मेंहदीरत्ता ने बच्चों को केले तथा बर्फी बांटी। सुभाष अरोड़ा ने भी बच्चों को खाने पीने का सामान तथा स्टेशनरी दी। इस अवसर पर शैलेश बत्रा ने स्कूल की अध्यापिका रेखा दरौली को एक ही क्लास में दो क्लासों के बच्चे को पढ़ाने पर सम्मानित किया। क्योंकि रेखा के द्वारा किए जा रहे प्रयासों से उनकी अत्यधिक मेहनत से स्कूल की एक अध्यापिका का वेतन बचता है। स्कूल संचालक नरेंद्र गुगनानी ने समाज से अपील की तथा कहा अभी स्कूल नंबर 2 जो कि रेजांगला पार्क में चलता है के बहुत बच्चे किताबों से वंचित है आपका सहयोग चाहिए। जिससे यह बच्चे पढ़ लिख कर देश का भविष्य उज्जवल कर सकें। तथा अच्छे समाज का निर्माण कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *