कनीना में दुकानदारों ने आरंभ किया अनिश्चित कालीन धरना

कनीना में लघु सचिवालय व उपमंडल स्तरीय न्यायालय भवन निर्माण को लेकर असमंजस में बैठे दुकानदारों ने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के चक्कर लगाने के बाद सोमवार से एकजुटहोकर व्यापार एकता मंच के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। कनीना-महेंद्रगढ सडक़ मार्ग पर एसडीएम कार्यालय के सामने तंबू लगाकर शांतिपूर्वक तीके से आदोंलन शुरू किया गया है। पंचायत समिति के 154 दुकानदारों ने मिलकर अहम निर्णय लिया जिसके चलते उपरोक्त में कोई दुकान नहीं खोली जायेगी। निर्णय के चलते सभी दुकानों पूर्ण रूप से बंद रही। धरने से पूर्व सभी दुकानदार नेताजी मैमोरियल क्लब में एकत्रित हुये ओर रूपरेखा तैयार की। इसके बाद प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंकर मुख्यमंत्री व जिला उपायुक्त के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन एसडीएम को देकर धरना शुरू किया।  उन्होंने अपने मांग में कहा कि सरकार 154 परिवारों को उजाडऩे से बचाए। दुकानदार विक्रम सिंह,पृथ्वी सिंह,महेश कुमार,रूपराम,डा.मुकेश कुमार,सतीश कुमार,नारायण ङ्क्षसह,अमर सिंह आदि दुकानदारों ने कहा कि सरकार हजारों परिवारों को बर्बाद करने पर तुली है वो अपनी दुकानों को नहीं छोड़ेगें उनका धरना जारी रहेगा।वहीं इस बारे में गत दिवस अटेली हलका विधायक सीताराम यादव भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष हरिराम मित्तल के व्यापारिक प्रतिष्ठान पर पंहुचे थे। दुकानदारों ने उनके समक्ष कहा कि पंस की 154 दुकानों के पीछे सैंकडों परिवारों का पोषण हो रहा है। दुकाने टूटती हैं उनका रोजगार दिन जायेगा। उनकी दुकानों को बचाकर उपरोक्त भवनों का निर्माण करवाया जाये। इस पर विधायक सीताराम यादव ने कहा कि जो दुकानें बहुत जरूरी उन्हें हटाया जायेगा अन्य दुकानों को एक पंक्ति व एक साईज में किया जा सकता है। दूसरी नगरपालिका प्रशासन की ओर से पहले ही कहा जा चुका है कि पंचायत समिति के सभी दुकानदारों को सरकार से अनुमति मिलने के बाद दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया जायेगा। उन्हें कॉंपलेक्स में दुकाने अलाट करने की योजना है। नपा की ओर से हाल ही में आयोजित विशेष बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था। नपा चेयरमैन सतीश जेलदार ने कहा कि सभी दुकानदार अपनी इनही दुकानों को बचाने की हठधर्मिता को छोडक़र प्रशासन व सरकार का सहयोग करते हैं तो इस कार्य को जल्द ही सिरे चढा दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *