कनुका- आरामनगर में बाबा कुंदनदास जनसेवा ग्रुप ने चलाया सेनेटाइजेशन अभियान

बाबा कुन्दनदास जनसेवा ग्रुप के सदस्यों ने बावल उपमंडल के कनुका आरामनगर गांव में सोमवार को सैनिटाइजेशन अभियान चलाया। स्थानीय पंच और अन्य युवा कार्यकर्ताओं की ओर से चलाए गए इस अभियान में प्रथमिक स्कूल के साथसाथ गांव के अन्य सार्वजनिक स्थलों प्रत्येक घरों को सैनिटाइज किया गया। यह अभियान भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष जयवीर योगी के सौजन्य से सम्पन्न हुआ जयवीर योगी ने बताया कि गांवो में संक्रमण की रोकथाम के लिए यह अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि गांवो में कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके चलते अभियान चलाया गया है। इस अवसर पर नीरज भारद्वाज जिला आई टी प्रमुख भाजपा किसान मोर्चा, सतबीर पंच, मंजीत चौहान, रवि चौहान, रोशन चौहान, पवन यादव, सचिन तरु, मनोज पहलवान, दीपक, मुन्ना, रामफल भारद्वाज आशु राजपूत समेत अन्य युवा उपस्थित रहे