कोविड-19 के कम्युनिटी ट्रांसमिशन की रोकथाम के लिए जजपा कोविड वॉलिंटियर्स ने बावल शहर को किया सैनिटाइज

जननायक जनता पार्टी जिला अध्यक्ष श्यामसुंदर सभरवाल हल्का प्रधान राजवीर तिहाडा ने कोविड-19 के कम्युनिटी ट्रांसमिशन को रोकने के लिए कोविड वॉलिंटियर्स को साथ लेकर सोमवार बावल शहर को सैनिटाइज किया। सभ्ररवाल ने कहा कि  पूरी टीम शुरुआत से ही जनसेवा चाहे ब्लड प्लाजमा की उपलब्धता का मामला हो, मरीजों को अस्पताल में बेड या वेंटीलेटर या ऑक्सिजन की उपलब्धता या  जरूरतमंदों को मास्क, सुखा राशन की उपलब्धता का मामला हो, गांव शहरों को सैनिटाइज करने का कार्य हो हर जरूरत को पूरा कर जनसेवा की एक अनूठी मिसाल पेश की है। मौके पर कम्युनिटी हेल्थ सेंटर के प्रवर चिकित्सा अधिकारी डाक्टर इंद्रजीत उनके साथ रहे। प्रवर चिकित्सा अधिकारी को दिशानिर्देश देते हुए जजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि वैक्सीन की बर्बादी ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए साथ ही वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार ही लोगों को संदेश भेजकर बुलाया जाए ताकि लोगों को असुविधा हो। इस मौके पर उनके साथ  महेंद्र सिंह चौहान, सुखबीर बावल, सूरज जैलदार, शीशराम चोकन, राजबीर पूर्व पार्षद, सत्येंद्र झाबुआ, राजू चौधरी, भीमसिंह हरचंदपुर, भूपेंद्र शेखपुर रमेश सैनी बावल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *