शहर में जगह जगह यज्ञ वाहन से यज्ञ का आयोजन किया

   कोरोना महामारी के कहर के चलते शहर रेवाड़ी आर्य समाज एवं प्रबुद्धजनों ने शहर के विभिन्न भागों में यज्ञ वाहन द्वारा सोमवार यज्ञ का आयोजन किया। यज्ञ संयोजक आचार्य रामतीर्थ ने बताया कि गोधृत व विशेष रोगनाशक सामग्री जिसमें गिलोय, गूगल, गुलाब, कपूर, अगर, तगर, नागरमोथा, चंदन, पीपल, नीम, जावित्री, जटामासी, इन्द्रजौ, तिल, राई, अखरोट, बादाम, किसमिस, गुड़ आदि मिष्ट पुष्टि कारक रोगनाशक मंगलकारी पदार्थ युक्त विशेष मंत्रों से आहुतियां समर्पित की गयी। आगत व अनागत रोग निवारणार्थ, पर्यावरण शुद्धि, सुख-शांति, समृद्धि व नागरिकों के मंगल कामनार्थ यज्ञ का आयोजन, उचित दूरी व मास्क प्रयोग के साथ शहर विभिन्न भागों से होते हुए सम्पन्न हुआ, जिसमें यज्ञ वाहन महाराणा प्रताप चौक से लेकर बावल चौक, अग्रसेन चौक, भाड़ावास गेट, मौती चौक, गोकल गेट, झज्जर चौक, रेलवे चौक, कानोड गेट, गल्र्स स्कूल से आर्य समाज पुरानी सब्जी मंडी होते हुए महाराणा प्रताप चौक समाप्ति तक पहुंचा। आज लोगों ने  उत्साह से यज्ञ वाहन में आहुतियां डाली। इस अवसर पर आर्य समाज रेवाड़ी के प्रधान देशराज आर्य, मंत्री जसवंत आर्य, वेदप्रचार मंडल रेवाड़ी, गौसेवक जयसिंह आर्य, बगथला गौशाला, कमल सिंह आर्य प्रतिनिधि सभा, रोशनलाल जाडरा, देवेन्द्र, सन्नी, सरजीत, पंकज आर्य, योग शिक्षिका शशि आर्या विशेष सहयोगी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *