कांग्रेसी विधायक बुराई करके रेवाड़ी का विकास नहीं करा सकते, हम चार सालों में बदल देंगे तस्वीर

 नगर परिषद रेवाड़ी से भाजपा प्रत्याशी पूनम यादव ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार को एक साल हो गए। रेवाड़ी से कांग्रेस विधायक ने विकास के नाम पर मुख्यमंत्री एवं सरकार की आलोचना करने के अलावा विकास की कभी बात नहीं की। शहर के विकास की तस्वीर नगर परिषद तैयार करती है। सरकार उन्हें ग्रांट देकर ताकत बढ़ाती है। चार साल का लंबा कार्यकाल सरकार के पास है। शहर की जनता विकास देखना चाहती है। वह तभी हो पाएगा जब सरकार- प्रशासन और जनप्रतिनिधि मिलकर आगे आएंगे। कायदे से ढाई साल पहले ही नप के चुनाव हो जाने चाहिए थे लेकिन अलग अलग कारणों से नहीं होने दिए। जिसने इसमें बाधा डाली वे अब चुनाव में प्रत्याशी बनकर वोट भी मांग रहे हैं। जनसपंर्क अभियान के तहत पूनम यादव ने कहा कि जब तक शहर को सरकार की तरफ से अपना मजबूत प्रत्याशी नहीं मिलेगा। हमें विकास की राशि लाने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा। सरकार रेवाड़ी में बहुत विकास कार्य करवाना चाहती है लेकिन विपक्ष की राजनीति को चमकाने के प्रयास में कांग्रेस विधायक जनता को गुमराह करते हैं। इसलिए यह भाजपा- कांग्रेस का नहीं जनता के विकास का चुनाव है। हमने सभी वार्ड से सर्वे रिपोर्ट तैयार कर तमाम तरह की सभी छोटी- बड़ी समस्याओं का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है जिसे मुख्यमंत्री को देकर उसे एक तय सीमा में पूरा करवाने का काम करेंगे। जनता से अपील है कि वह किसी के बहकावे में नहीं आए। केंद्र एवं राज्य में भाजपा सरकार होने की ताकत से शहर के विकास के मॉडल को नया स्वरूप दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *