कांग्रेस से विक्रम यादव ने भरा नामाकंन, एक साल में खत्म कर देंगे शहर की मुलभूत समस्याएं

नगर परिषद चुनाव रेवाडी में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में विक्रम यादव ने अपना नामांकन किया। इस मौके पर  पूर्व मंत्री कैप्टेन अजय सिंह यादव, पूर्व मंत्री एम एल रंगा, पूर्व मंत्री राव नरेंद्र और विधायक चिरंजीव राव भी मौजूद रहे। नामांकन के बाद कैप्टेन अजय सिंह यादव के निवास स्थान पर आयोजित जनसभा में विक्रम यादव ने कहा कि जनता के प्यार और समर्थन की बदौलत कांग्रेस पार्टी ने जो विश्वास मेरे उपर दिखाया है उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूगी।

nomination 1

 उन्होंने कहा कि मैं अपने सभी शुभचिंतको, समर्थकों सहित रेवाडी की सम्मानित जनता से अपील करती हूं कि रेवाडी के रूके विकास को गति प्रदान करने के लिए मुझे और कांग्रेस पार्टी को अपना आशीर्वाद दें। मैं आपको विश्वास दिलाती हूं कि पूरे शहर में बिना भेदभाव के विकास करूंगी और 36 बिरादरी को साथ लेकर चलूंगी। चेयरपर्सन बनने के बाद बेहतर सिविरेज व्यवस्था, सुंदर पार्क, बिजलीपानी जैसी सभी समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा। कप्तान अजय सिंह ने कहा कि विक्रम यादव का यह पहला चुनाव है और संघर्ष में हम सभी इनके साथ हैं। भाजपा सरकार में किसान, व्यापारी, कर्मचारी, युवा और जवान सभी का बुरा हाल है। महिलाओं पर अत्याचार, युवाओं को बेराजगार नही, व्यापारियों का कारोबार ठप्प हो चुका है। वहीं रेवाडी शहर की स्थिती बडी दयनीय है। रेवाडी शहर में चारों तरफ समस्याओं का बोलबाला है। उनसे निजात दिलाने के लिए आगामी 27 दिसंबर को कांग्रेस के चुनाव चिन्ह हाथ के निशान के सामने वाला बटन दबाकर विक्रम यादव को विजयी बनाए। विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि यदि आप लोगों के आशीर्वाद से विक्रम यादव विजयी होती हैं तो मैं विधायक और चेयरपर्सन दोनों मिलाकर रेवाडी शहर के विकास को दोबारा से गति प्रदान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *