किसानों की आय दोगुणा करने के कृतसंकल्प को पूरा कर रही केंद्र सरकार

 रणघोष अपडेट. कोसली


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों की आय दोगुणा करने को कृतसंकल्प केंद्र सरकार ने खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में भारी बढ़ोतरी की है। विशेषकर बाजरे के एमएसपी में 100 रुपये की बढ़ोतरी कर लागत मूल्य पर 85 फीसदी तक करने के ऐतिहासिक निर्णय का कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने स्वागत करते हुए कहा कि सरकार के इस कदम से इस क्षेत्र के किसानों को भारी लाभ पहुंचेगा। कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि किसानों की आय दोगुणा करने को लेकर कृतसंकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धरतीपुत्र के हित में एक बार पुन: ऐतिहासिक फैसला लिया है। सरकार ने खरीफ की 17 फसलों के मूल्य में ऐतिहासिक बढ़ोतरी करके किसानों को भारी राहत पहुंचाने का कार्य किया है। सरकार ने इन फसलों के लागत मल्य पर 50 से 85 फीसदी तक का मुनाफा देने का कार्य किया है। विशेषकर दक्षिण हरियाणा के किसानों को इस बढ़ोतरी का बड़ा लाभ पहुंचेगा। यहां की प्रमुख फसल बाजरे के एमएसपी में 100 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। जिसके बाद किसानों का बाजरा अब 2250 रुपये में बिकेगा। जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होना तय है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा धान सामान्य में 72, धान ग्रेड-ए में 72, ज्वार हाइब्रिड में 118, ज्वार मालदंडी में 118, रागी में 82, मक्का में 20, तूर (अरहर) में 300, मूंग में 79, उडद में 300, मूंगफली में 275, सूरजमुखी बीज में 130, पीला सोयाबीन में 70, तिल में 452, रामतिल में 235, कपास मध्यम रेशा में 211 तथा कपास लंबा रेशा में 200 रुपये की बढ़ोतरी कर किसानों को भारी राहत पहुंचाने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। उन्होंने कहा कि किसानहित केंद्र व प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। इसी के मद्देनजर सरकार किसानों के हितार्थ अनेक योजनाओं का क्रियान्वयन भी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *