किसान आंदोलन: शांहजहापुर बार्डर पर मजबूती से डटे किसान, पांच दिन से जाम है जयपुर- दिल्ली नेशनल हाइवे

रणघोष अपडेट. बावल.रेवाड़ी 


 संयुक्त किसान मोर्चे के नेतृत्व में और अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर राजस्थान, हरियाणा, गुजरात से पहुंचे हजारों किसान शाहजहांपुर बॉर्डर पर आंदोलित हैं। पिछले पांच दिनों से किसान जयपुर-दिल्ली हाईवे की शाहजहांपुर सीमा पर बैठे हुए हैं। किसान दिल्ली की ओर कूच करना चाहते हैं, लेकिन हरियाणा पुलिस ने भारी बैरिकेडिंग कर किसानों को सीमा पर ही रोका हुआ है, जिसके कारण जयपुर-दिल्ली हाईवे पांच दिन से जाम है।  हाड़ कंपा देने वाली ठंड में प्रदर्शन  कर रहे किसानों के आंदोलन का आज 5वां दिन है। इसके बावजूद उनका हौसला नहीं टूटा है। किसानों का कहना है कि चाहे ठंड पड़े या बारिश जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी हम वापस नहीं जाएंगे। वहीं आज किसानों के समर्थन में राजस्थान ट्रेड यूनियन केंद्र, राजस्थान रोडवेज कर्मचारी यूनियन, एनच8 विस्तार विरोधी आंदोलन के कार्यकर्ता अपना समर्थन देने शाहजहांपुर बॉडर पहुँचे। किसान कह रहे हैं कि अब तो वह बिना अपनी मांगें पूरी किए वापस नहीं जाएंगे।  किसान संगठनों की यह भी दलील है कि यह तीन नये कृषि कानून केवल कृषि बाजार पर कॉरपोरेट का कब्जा करने, कृषि प्रक्रियाओं को नियंत्रित करने और कृषि भूमि पर नियंत्रण के लिए बनाए गए हैं। यह तीन नये कृषि कानून किसानों की आय को पूरी तरह से नष्ट कर देंगे, उन पर ऋण का बोझ बढ़ा देंगे जिससे उनकी भूमि को अडानी अम्बानी छीन लेंगे। यही इन तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग का आधार है। सरकार का दस्तावेज़ यह मानता है कि यह कानून कृषि व्यवसाय के लिए रास्ते खोलेंगे, किसानों के नहीं। कृषि में निजी निवेश, सरकार के निवेश के स्थान पर और किसानों को पूरी तरह से सरकारी मंडियों, वेयर हाउसिंग इत्यादि को पूरी तरह से खत्म कर देगा,जैसा कि सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योग, स्वास्थ्य सेवाओं, स्कूलों, स्वच्छ जल की आपूर्ति में हुआ है और बिजली की आपूर्ति आदि में हो रहा है। जैसा कि आप जानते हैं, दिल्ली में संघर्ष का आज बाइसवां दिन है। लाखों किसान (पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश ) दिल्ली में जाने वाले राजमार्गों पर दिल्ली को घेरकर बैठे हुए हैं और तीनों कृषि कानूनों को वापिस करवाने के लिए सड़कों पर शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलित हैं। आंदोलित किसानों की सभा को आज हरि बेनीवाल, कॉमरेड अमराराम, रणदीप सिंह, कॉमरेड बादल सरोज, राज्यसभा सांसद के के राजेश, योगेंद्र यादव, विक्रम यादव, गुरुराम सिंह, सुखजीत सिंह,का.रविन्द्र शुक्ला सीटू प्रदेशाध्यक्ष, जे.एस नरुका, मोहन सिंह, रूड सिंह, राकेश ठोलिया, महेश, एडवोकेट मुकेश शर्मा आदि नेताओं ने संबोधित किया। सभा का संचालन डॉ.संजय”माधव”, रेशम सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *