कुंड के सत्संग भवन में लगा आरटीपीसीआर कैंप, घर- घर जाकर बांटे किट

गांव कुंड में स्वास्थ विभाग से एचएमओ डॉ राजीव की अध्यक्षता में  गांव कुंड के सत्संग भवन  में आरटी पीसीआर कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में  मरीजों की जांच भी की गई। डॉ.राजीव ने घर घर जाकर एवं होम आइसोलेशन मरीजों को कोरोना के बारे में संपूर्ण रूप से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि इसमें डरने की बजाय अपने संपूर्ण विवेक एवं मन में पॉजिटिविटी की भावना से ही इस वायरस को हराया जा सकता  है। पूरे परिवार का सहयोग और उनके साथ मनोरंजन की भावना ही एक दूसरे को हिम्मत का काम करती है। डॉ राजीव की टीम ने मेडिसन किट, वेपराइजर, ऑक्सीमीटर, सैनटाईजर, मास्क,  आयुर्वेदिक काढ़ा अणु तेल व  होम आइसोलेशन मरीजों को वितरण किया। पुलिस विभाग का पूरा सहयोग रहा।जिसमें राजेश कुमार शर्मा, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इंद्रजीत, देवेंद्र, माया,पंकज, विकास, सुमन, नीतू, राहुल ,आदि ने सहयोग किया। बासदूदा पीएचसी से डॉक्टर अभिषेक, डॉक्टर साक्षी, डॉक्टर करुणा एवं साथी सदस्य जितेंद्र विक्रम रवि राहुल आदि ने डॉ राजीव व सभी साथियों का आभार व्यक्त किया