कुलियों के बाद अब राहुल बढ़ई कामगारों के बीच पहुंचे, कुर्सी बनाना सीखा

रणघोष अपडेट. देशभर से

कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी 28 सितंबर को दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित फर्नीचर बाजार पहुंचे। यहां उन्होंने बढ़ई कामगारों से कुर्सी बनाना सीखा। राहुल गांधी ने लकड़ी पर आरी और रंदा चलाकर देखा। इस मौके पर उन्होंने फर्नीचर कारखाने में काम कर रहे कर्मचारियों से बातचीत कर उनका हाल-चाल भी जाना। इसके फोटो सोशल मीडिया पर आने के बाद बड़ी संख्या में लोग राहुल गांधी की तारीफें कर रहे हैं। वहीं उनके विरोधी उन्हें इसके लिए ट्रोल भी कर रहे हैं। बढ़ई कामगारों के बीच राहुल गांधी के पहुंचने का वीडियो कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया पर साझा किया है। राहुल गांधी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट जाकर आज बढ़ई भाइयों से मुलाकात की।ये मेहनती होने के साथ ही कमाल के कलाकार भी हैं – मज़बूती और खुबसूरती तराशने में माहिर! काफ़ी बातें हुई, थोड़ा उनके हुनर को जाना और थोड़ा सीखने की कोशिश की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा के बाद से लगातार कामगारों और मजदूरों के पास जाकर उनके काम-काज को देख रहे हैं। इनकी समस्याओं को साझा कर रहे हैं।

21 सितंबर को कुलियो के बीच पहुंचे थे राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 21 सितंबर को आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुली बनकर पहुंचे थे। यहां उन्होंने कुलियों की तरह लाल ड्रेस पहनी थी। राहुल गांधी ने यहां पर कुली की तरह सर पर ट्रॉली भी उठाई थी। राहुल ने इस दौरान कुलियों से उनकी समस्याएं भी सुनी थी। अपने बीच राहुल गांधी को पाकर कुलियों की खुशी का ठिकाना नहीं था। सामने आए वीडियो और फोटो में दिखा था कि कुलियों ने राहुल गांधी को घेर लिया। राहुल गांधी उनका दर्द जानने पहुंचे थे लेकिन अधिकांश कुली राहुल गांधी से हाथ मिलाने, उन्हें छूने और साथ में फोटो खिंचाने को बेचैन थे। राहुल के कुलियों के बीच जाने को लेकर 21 सितंबर को कांग्रेस ने ट्वीट कर उन्हें जननायक घोषित कर दिया था।कांग्रेस ने एक्स पर लिखा था कि, ‘जननायक राहुल गांधी आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुली साथियों से मिले। पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें रेलवे स्टेशन के कुली साथियों ने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी।आज राहुल जी उनके बीच पहुंचे और इत्मीनान से उनकी बात सुनी। भारत जोड़ो यात्रा जारी है…’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *