कृषि कानूनों के विरोध में श्रमिक संगठन एआई यू टी यूसी ने जलाई प्रतियां

श्रमिक संगठन एआई यू टी यूसी के आवाहन पर श्रमिक विरोधी 4 लेबर कोड, कृषि विरोधी काले कानूनों के खिलाफ एवं किसान आंदोलन के समर्थन में स्थानीय राव तुलाराम पार्क में इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया एवं श्रमिक कोड की प्रतिलिपि जलाई गई। प्रदर्शन का नेतृत्व एआई यूटीयूसी के राज्य प्रधान एवं किसान आंदोलन में सक्रिय कामरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट ने किया। कामरेड सिंह ने संबोधित करते हुए कहा की केंद्र की सरकार ने संघर्षों से हासिल श्रमिक अधिकारों को धता बताकर पूंजीपतियों के हित में कानून बना दिए। सरकारी प्रतिष्ठानों का निजीकरण किया जा रहा है वही अब किसान मजदूर की रोजी रोटी एवं खेत का भी निजी करण करके अदानी अंबानी जैसे कॉर्पोरेट घरानों को देने के लिए किसान विरोधी काले कानून पास किए हैं। कामरेड सिंह ने कहा कॉर्पोरेट खेती का मतलब रोजी रोटी और खेती पर अदानी अंबानी का कब्जा होना है। देश के किसानों ने सरकार के इस नीति को समझ लिया है और इसलिए पूरे देश में सरकार के दमनात्मक कार्यवाही के बावजूद आंदोलन हर रोज जीत की तरफ बढ़ रहा है। प्रदर्शन में एआई यूटीयूसी के जिला सचिव बलराम यादव, अमृतलाल, नरेश कुमार, सरदारा, विजय कुमार, रवि कुमार, सुरसती समेत अनेक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *