कोरोना महामारी में अपनी जान की परवाह किए बिना दिन रात लोगों की सेवा में जुटी पुलिस को किया सम्मानित

भाजपा मीडिया प्रभारी बिजेंद्र यादव ने  बुधवार डहीना में चौकी इंचार्ज सुभाष चंद उनकी टीम को टीम को सम्मानित करते हुए कहा कोरोला काल में यह साबित हो गया कि   पुलिस स्टाफ भी मानवता का दूसरा चेहरा है। चौकी इंचार्ज सुभाष चंद्र उनकी टीम ने जो कार्य किया  वह काफी सराहनीय है वह जरूरतमंदों को राशन भोजन रहने की व्यवस्था करा रहे है इस अवसर पर दादा जयपाल ने कहा पुलिस वाले  16 से 18 घंटे काम कर रहे हैं। काफी पुलिस वाले कोविड-19  से ग्रस्त हो गए थे और और उनकी हिम्मत देखिए10 दिन में ही वापस ड्यूटी पर लौट के आकर दोबारा जनता की सेवा में लगे हुए हैं। वह अपनी हर तकलीफ भूलकर कोरोना किस लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहे हैं। यह जानते हुए भी कि उनका सीधा मुकाबला जानलेवा कोरोनावायरस से है। उनका अपनी टीम के साथ संघर्ष जारी है। इस अवसर चौकी इंचार्ज सुभाष चंद्र ने लोगों से अपील की  ज्यादा ज्यादा टेस्ट कराएं ज्यादा ज्यादा कोविड-19 वैक्सीनेशन का इंजेक्शन लगवाए और 2 गज की दूरी बनाएं। इस अवसर एसआई राजेश सतवीर सिंह एलएचसी पूनम प्रमिला अन्य स्टाफ उपस्थित  रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *