कोरोना वैक्सीन के लिए जिला में 34 बूथ किए जाएंगे स्थापित : डीसी

कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए रेवाड़ी जिला में 34 वैक्सीन बूथ स्थापित किए जाएंगे। कोरोना वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार कोरोना वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में डीसी ने वैक्सीन को लेकर किए गए सभी प्रबंधों व प्रशिक्षण पर बिंदुवार समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि मोबाइल पर मैसेज भेजकर उन्हें सूचित किया जाएगा कि उन्हें कब टीका लगवाना है। इसके लिए कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रथम चरण में हेल्थ स्टाफ को टीके लगाए जाएंगे। लगभग पांच हजार स्वास्थ्य कर्मियों का कोरोना योद्घा के रूप में टीकाकरण किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि कोरोना वैक्सीन रखने के लिए जिला में तीन आईस लाइन व 3 डी फ्रिज नागरिक अस्पताल में रखवाए गए हैं। शुक्रवार को जिले के सभी चिकित्सा अधिकारियों को विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा अधिकारियों को इस वैक्सीन के बारे में अवगत कराया जाएगा ताकि किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो।इस अवसर पर सीटीएम संजीव कुमार, सीएमजीजीए डा. मृदुला सूद, सीएमओ डा. सुशील माही, एसएमओ डा. अशोक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *