कोविड को लेकर आमजन के बाद अब जिम्मेदार लोगों की परीक्षा

14 को डीसी यशेंद्र सिंह रहेंगे सामूहिक विवाह समारोह के मुख्य अतिथि, कोविड को लेकर रहेगी नजरें


रणघोष अपडेट. रेवाड़ी

कोविड के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच रेवाड़ी शहर में शाम 6 बजे बाजार बंद करने के आदेश जारी हो चुके हैं। किसी भी आयोजन में 100 से ज्यादा की मौजूदगी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सभी प्राइवेट संस्थान 26 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं। इतना सबकुछ करने के बाद 14 जनवरी को शहर में श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा शहर के हिंदू स्कूल में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर डीसी यशेंद्र सिंह शिरकत करेंगे। यहां गौर करने लायक बात यह है कि समिति में 100 से ज्यादा सदस्य सामूहिक विवाह की जिम्मेदारी संभालते नजर आएंगे। वर- वधु पक्ष की तरफ से आने वालों की संख्या अलग रहेगी। प्रीति भोज की व्यवस्था करने वाले, टैंट, बिजली पानी, स्टेज, बाबा का कीर्तन भजन करने वाली टीम, पाणि ग्रहण संस्कार करने वाले पंडितों की संख्या भी हद से हद कटौती करने पर 200 से ज्यादा रहेगी। व्यवस्था बनाए रखने के लिए इन सभी का मौके पर रहना बेहद जरूरी है। इसके अलावा लोगों से समारोह में दान के तोर पर मदद करने की अपील अलग से की जा रही है। इसकी संख्या का हिसाब लगाना मुश्किल है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि इस पवित्र कार्य को पूरा करवाने के लिए कोविड को लेकर निर्धारित की गईं गाइड लाइन का ईमानदारी से किस तरह पालन किया जाएगा। खुद उपायुक्त यशेंद्र सिंह को मुख्य अतिथि के तोर पर आमंत्रित किया गया है जबकि उनकी तरफ से जारी प्रेस नोट में स्पष्ट किया गया है कि जो भी नियमों की अवहेलना करेगा उसके खिलाफ 5 हजार का जुर्माना एवं कार्रवाई अलग से की जाएगी। इस बारे में समिति सदस्यों से बातचीत की गई तो किसी के पास कोई स्पष्ट जवाब नहीं था। ऐसे में कोविड को लेकर  सभी की नजरें इस आयोजन पर रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *