कोसली मठ में दान पात्रों के ताले अब जांच अधिकारी की मौजूदगी में खुलेंगे

रणघोष अपडेट. कोसली

गांव कोसली के सामाजिक कार्यकर्ता एवं बाबा मुक्तेश्वरपुरी मठ में अनियमिताओं के खिलाफ कई सालों से आवाज उठा रहे होशियार नंबरदार की शिकायत पर फर्म एवं सोसायटी रेवाड़ी ने बड़ा एक्शन लिया है।  रजिस्ट्रार ने इस विवाद का समाधान करने की दिशा में आदेश जारी किए हैं कि मठ को संचालित कर रही आदर्श समिति के सदस्य दान पात्रों के ताले अब नियुक्त अधिकारी की मौजूदगी में ही खोलेंगे। इस मौके पर शिकायतकर्ता एवं अन्य मौजिज लोग भी रहेंगे। राशि गिनने के बाद उसे तुरंत बैंक में जमा करा दिया जाएगा। रजिस्ट्रार के लिए इसके लिए डाइट के रिटायर प्राचार्य सतबीर सिंह को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। उधर शिकायतकर्ता होशियार सिंह का कहना है कि मठ में हर माह की 5 व 20 तारीख को मठ के दान पात्रों को खोला जाता है। लगभग दो से तीन लाख रुपए दान के तौर पर आते हैं। हमारा दावा वह आरोप है कि समिति के सदस्य इस राशि का अपनी सुविधा के हिसाब से इधर उधर खर्च कर देते हैं। इसका कोई हिसाब नहीं होता जबकि यह राशि कायदे से बैंक में जमा होनी चाहिए। समिति सदस्यों ने तमाम तरह की अनियमिताएं की हुई है इसकी वजह से मठ से जुड़े बैंक के खाते भी सील है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मठ को संचालित करने के लिए कोई मठाधीश नहीं है। जो नियुक्त है वह पिछले तीन माह से नही आ रहे हैं। विभाग के इस कदम से मठ की आस्था को ताकत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *