खलियावास के रास्ते में भी जमा पानी से स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को हो रही परेशानी

रणघोष अपडेट. धारूहेड़ा

दिल्ली जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने सहाबी बैराज मे रेवाड़ी जिले के विभिन्न सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटो द्वारा  छोड़े जाने वाले प्रदूषित पानी की वजह से नदी क्षेत्र की भूमि पर पानी की अधिकता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जो अब आसपास के गांव के लिए भी परेशानी का कारण बनने लगी है। इसी परेशानी को देखते हुए सहाबी बैराज प्रदूषण को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल मे याचिका दायर करने वाले गाँव खरखड़ा निवासी प्रकाश यादव ने बताया की सहाबी बैराज नदी क्षेत्र की खाली भूमि पर वर्षों से रेवाड़ी के करीब 5 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटो का पानी छोड़ा जा रहा है जिसकी वजह से जलवायु प्रदूषण बढ़ने के साथ ही आसपास के ग्रामीणों के लिए भी परेशानी का कारण बनने लगा है यह पानी सहाबी बैराज पर पानी को रोकने के लिए बनाए गए पुल की दीवारों से ओवरफ्लो करके गांव खलियावास के खेतों व रास्ते में धीरे-धीरे भरने लगा है अगर इसे समय रहते नहीं रोका गया तो कुछ दिनों बाद यह पानी बड़ी परेशानी का कारण बनेगा,बारिश के मौसम में साहबी नदी क्षेत्र मे नहर के साथ ही सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटो से इस क्षेत्र मे कई गुणा ज्यादा पानी आने की संभावना को देखते हुए सरकार व जिला प्रसाशन को सचेत हो इस गम्भीर समस्या के सामाधन को लेकर कार्यवाही की जानी चाहिए ताकि इस पानी की वजह से आसपास के हजारों ग्रामीणों के लिए परेशानी खड़ी ना हो पाए।  इसी समस्या को देखते हुए सोमवार को खलियावास के ग्रामीणों द्वारा जिला उपायुक्त को ज्ञापन दे समस्या से अवगत कराया गया था। ज्ञापन मे ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग पर आरोप लगाते हुए बताया की 11 मई  को सिंचाई विभाग वालों ने बैराज में लगी दीवार तोड़ दी है। जिसमे बैराज का गन्दा पानी गांव खलियावास तीतरपुर के पश्चिम व उत्तर दिशा में भी भर रहा है। गांव में केवल प्राइमरी स्कूल ही होने के चलते उच्च शिक्षा के लिए गाँव के विद्यार्थियों को गाँव मसानी के स्कूल में जाना होता लेकिन इस रास्ते में भी गन्दा पानी भर गया है व गांव के तीनों दिशाओं में गन्दा पानी भरा हुआ है। जिससे की गांवों में पीने का पानी दूषित हो रहा है तथा महामारी फैलने का खतरा हो रहा है। ग्रामीणों ने  बैराज की तोड़ी हुई दीवार को बनाए जाने की मांग की गई।

 एनजीटी की सख्ती के बावजूद नही हो रहा सुधार

सहाबी प्रदूषण को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई समाधान नही किये जाने को लेकर प्रकाश यादव द्वारा एनजीटी कोर्ट दिल्ली मे अपील दायर कर प्रदूषित पानी के समाधान को लेकर पैरवी की जा रही है जिसपर हरियाणा सरकार के साथ ही दिल्ली व राजस्थान सरकार को भी कोर्ट ने ऑर्डर जारी कर सहाबी को प्रदूषण व अतिक्रमण से बचाये जाने को लेकर जवाब मांग रखा है,ओर इसी बीच इस तरह से सहाबी का प्रदूषित पानी अगर आस-पास के गांव भरना शुरू होगा तो यह समस्या और भी गंभीर होने के साथ ही हरियाणा सरकार व स्थानीय प्रसाशन के लिए बड़ी गम्भीर हो जाएगी। गौरतलब है की सहाबी बैराज मे भरा हुआ पानी पूरी तरह से प्रदूषित है जब भी हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा इस पानी का सैंपल लिया गया है तो यह तय मानकों से कई गुना ज्यादा प्रदूषित पाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *