खेड़ा मुरार स्कूल के विद्यार्थियों की सफलता में सभी शिक्षकों का सहयोग: यशवंत सिंह

– कार्यवाहक खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार ने स्कूल पहुंचकर दी बधाई


शहीद लीलाराम राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय खेड़ा मुरार के मुख्याध्यापक यशवंत सिंह ने कहा कि एनएमएमएस की परीक्षा में 7 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल कर गांव एवं स्कूल का नाम रोशन किया। इसका श्रेय स्कूल के समस्त स्टाफ को जाता है। उधर राजकीय बाल वरिष्ठ विद्यालय बावल के प्राचार्य एवं कार्यवाहक खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार भी स्कूल पहुंचे और स्टाफ एवं विद्यार्थियों को बधाई देकर सम्मानित किया। मुख्याध्यापक यशवंत सिंह ने अपने स्कूल में अंग्रेजी अध्यापक जितेंद्र यादव की तरफ से लगाए गए आरोपों पर हैरानी जताई है। मुख्याध्यापक ने कहा कि इस सफलता में  स्कूल में सभी शिक्षकों का सहयोग दिया। बेहतर माहौल रहा। हमारे यहां लगातार तीन सालों से बच्चों का चयन हो रहा है। जितेंद्र कुमार ने जब 30 अगस्त  2018 को स्कूल ज्वाइन किया। एक माह बाद ही यह परीक्षा हुईं। उस समय चार बच्चे सफल हुए थे। इसके लिए भी खुद श्रेय लेना किसी भी स्तर को कमजोर करना है। सामूहिक प्रयासों में कोई अकेले श्रेय कैसे ले  सकता है। उन्होंने हैरानी जताई कि जितेंद्र ने आरोप लगाए हैं कि मुख्याध्यापक महज दो से तीन बच्चो से इस परीक्षा का फार्म भरवाने का दबाव बना रहे थे जबकि सभी 11 फार्म उनके कार्यालय और घर पर लगे कंप्यूटर से भरे गए। सारा रिपोर्ट कार्ड हमारे पास है। शिक्षक जितेंद्र को सस्ती लोकप्रियता से बचना चाहिए। इससे समाज में गलत संदेश जाता है। उधर दूरभाष पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सूरजभान ने भी मुख्याध्यापक को इस सफलता के लिए बधाई दी। इस अवसर पर बीआरपी बावल रामानंद, एबीआरसी नविता, अनिता यादव समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *