खोल थाना प्रभारी ने कोरोना से ग्रामीणों को किया जागरुक

देश में बढ़ते हुए कोरोना मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन के साथ-साथ अब पुलिस भी अलर्ट होने लगी है। इसी को लेकर आज खोल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पवन कुमार ने कुंड स्थित लोट्स गार्डन में प्रबुद्धजनों व ग्रामीणों के साथ बैठ की। जिसमें सभी से सरकार व जिला प्रशासन द्वारा कोरोना के प्रति जारी किए गए दिशा-निर्देशों की पालना करने के लिए आग्रह किया गया। बैठक में पूर्व सरपंच मुंशीराम मनेठी, न्यू ईरा स्कूल निदेशक मा. नरेंद्र यादव, शिक्षाविद मा. लक्ष्मण सिंह अहरोद, विवेकानंद स्कूल प्राचार्य विवेक यादव, संदीप गिरधरपुर, मुकेश जेई, सतपाल कोलाना, जगमोहन एएसआई व सुनील यादव धामलावास आदि मौजूद थे। थाना प्रभारी ने कहा कि कोरोना महामारी तेजी से पांव पसार रही है और ऐसे में सभी का फर्ज बनता है कि हम स्वयं जागरुक होकर इस महामारी के प्रति दूसरों को भी जागरुक करें। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। इतना ही नहीं रात 10 बजे के बाद किसी भी स्थिति में कोई छूट संभव नहीं है। इसलिए रात्रि के समय घर से बाहर न निकले। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे खुद और अपने परिवार को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें और इसे दिनचर्या में शामिल करें। थाना प्रभारी पवन कुमार ने इसके पश्चात सभी व्यापारियों व दुकानदारों से भी कोरोना गाइडलाइन की पालना करने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *