गांव और क्षेत्र के देवी-देवता और संत महात्मा पूरे समाज के पूजनीय : निशांत यादव

कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के पुत्र निशांत यादव ने कहा कि गांव और क्षेत्र के देवी-देवता और संत महात्मा पूरे समाज के पूजनीय होते हैं। जिनकी असीम कृपा से समाज तरक्की के रास्ते पर चल रहा है।निशांत यादव शुक्रवार को कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव श्यामनगर में बाबा देवता की स्मृति में आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने उपरांत श्रद्धालुओं से संवाद कर रहे थे। उन्होंने बाबा की समाधि पर नमन करते हुए कहा कि हमें संतों के बताए मार्ग पर चलकर अपना कुछ समय भगवान की भक्ति में लगाना चाहिए।  उन्होंने कहा कि भारत  देवी-देवताओं और  संत महात्माओं की तपोभूमि है। महात्माओं के तप के परिणामस्वरूप आज भारत वर्ष की आत्म निर्भर देशों में गिनती होने लगी है। उन्होंने कहा कि बाबा देवता की श्यामनगर के अलावा नेहरूगढ़, सुरेहली, कोसली सहित आसपास के  गांवों के लोगों पर असीम कृपया बनी हुई है। ग्रामीणों ने बाबा की स्मृति में भंडारा लगाकर पुण्य का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि भागदोड भरी जिंदगी से निकलकर हमें अपने दैनिक कार्यो के साथ-साथ कुछ समय धार्मिक कार्यों में भी लगाना चाहिए। इस तरह के कार्यक्रम सामाजिक समरसता का संदेश देते हैं। कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के पश्चिम बंगाल चुनाव प्रचार में व्यस्त होने के कारण पहुंचे निशांत यादव ने कहा कि संत महात्मा किसी जाति विशेष के ना होकर पूरे समाज के होते हैं। उन्होंने कहा कि संतो ने अपने तप के बलबूते पर समाज में व्याप्त बुराई को दूर करने का काम किया है। इस अवसर पर जिला पार्षद मुकेश जाहिदपुर, समाजसेवी जगदेव सिंह  एडवोकेट, पूर्व सरपंच सतपाल सिंह यादव, श्रीराम, देवेंद्र सिंह, जसवंत सिंह, सुरेंद्र कुमार सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग एवं श्रद्धालु उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *