गुरुग्राम से कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर ने रेवाड़ी शहर में निकाला रोड शो

राव इंद्रजीत पर हमला बोले, 20 साल मंत्री रहे अभी भी पीएम के नाम पर वोट मांग रहे हैं


पूर्व मंत्री कप्तान अजय सिंह यादव विधायक चिरंजीव राव ने कमाल संभाली


रणघोष अपडेट. रेवाड़ी

गुरुग्राम से कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर ने समर्थकों के साथ शहर में रोड शो निकाला। इसकी कमान पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव व विधायक चिरंजीव राव समेत इंडिया गठबंधन से जुड़े आप,

 स्वराज इंडिया समेत अनेक पार्टी के पदाधिकारियों ने संभाली हुई थी। जगह जगह इस प्रत्याशी शानदार स्वागत किया गया। राज बब्बर ने अपने संबोधन में कहा यह संविधान बचाने का चुनाव है और लोकतंत्र की रक्षा करने का है। इंदरजीत चुनाव जीतने के बाद कितनी बार लोगों के सुख-दुख में आते हैं। जो राज बब्बर को बाहरी कह रहे है जबकि वे खुद ही बाहरी है। चुनाव जीतने के बाद दिल्ली जाकर बैठ जाते हैं। राज बब्बर ने कहा इंद्रजीत कब तक प्रधानमंत्री के नाम पर वोट मांगेंगे पिछले 20 साल का हिसाब जनता को दें और अपने नाम पर वोट मांग कर दिखाए। रेवाड़ी में इंद्रजीत सिंह के फ्लेक्स देखकर बड़ा अचम्भा हुआ उन्होंने एम्स की बिल्डिंग और मेट्रो की फोटो फ्लेक्स में छपवाई हुई है। 2015 में एम्स की घोषणा होने के बाद 10 वर्षों में केवल पत्थर रखने वाले इंद्रजीत कब तक जनता को बेवकूफ बनाएंगे। भाजपा राज में 1 इंच भी मेट्रो गुड़गांव लोकसभा में नहीं बनी है। पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा मौजूदा भाजपा सरकार वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झूठ से आज जनता तंग आ चुकी है।प्रधानमंत्री का यह नहीं पता कि चाय बेचते थे या नहीं लेकिन देश जरूर बेच दिया। बंदरगाह, रेल, एयरपोर्ट, एलआईसी सब बेच दिया। सारी सरकारी संस्थाओं को बेच दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे बड़े दुश्मन पिछड़ा वर्ग और एससी समाज के हैं। कांग्रेस पार्टी ने 55 साल देश में राज किया है लेकिन किसी मां बहन बेटी के मंगलसूत्र की तरफ किसी की आंख उठाने तक की हिम्मत नहीं हुई। लेकिन भाजपा सरकार में सोने की कीमत 28 हजार से 70 हजार पहुंच गई तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमारी बहन बेटियों का मंगलसूत्र छीनने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है। विधायक चिरंजीव राव ने कहा राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा पैदल चली थी जिसमें 4000 किलोमीटर दूरी तय की उसमें पता चला कि हमारे लोगों की जरूरत है क्या है। प्रधानमंत्री राहुल गांधी को शहजादा बोलते हैं जबकि राहुल गांधी एक टी-शर्ट और पेट में रहते हैं दूसरी तरफ खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 लाख का सूट, ढाई लाख का चश्मा पहनते हैं।