चीन में भूकंप की तबाही से अब तक 111 लोगों की मौत

 रणघोष अपडेट. विश्वभर से 

चीन में के गांसु प्रांत में सोमवार देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इस प्राकृतिक आपदा से अब तक 111 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 200 से अधिक लोग घायल है। बता दें कि चीन के उत्तर-पश्चिमी प्रांत गांसु और किंघई में सोमवार देर शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 आंकी गई है। भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर है।चीनी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भूंकप के कारण गांसु में 100 लोगों की जान जा चुकी है वहीं किंघई में 11 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, गांसु में 96 तो किंघई में 124 लोग घायल हैं। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की मानें तो भूकंप की तीव्रता 5.9 आंकी गई है। चीनी अधिकारियों का कहना है कि भूंकप के कारण काफी नुकसान हुआ है। पानी और बिजली व्यवस्था ठप हो गई है। परिवहन और संचार बुनियादी ढांचों को भयंकर नुकसान हुआ है।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा कि भूकंप से मकान ढहने समेत काफी नुकसान हुआ और लोग खुद को सुरक्षित बचाने के लिए सड़कों पर भाग गए। सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आपदा रोकथाम और राहत के लिए चीन के राष्ट्रीय आयोग और आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने स्तर-IV आपदा राहत आपातकाल को सक्रिय कर दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आपदा के प्रभाव का आकलन करने और स्थानीय राहत कार्यों के लिए मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए प्रभावित क्षेत्रों में एक कार्य दल भेजा गया है। दरअसल, किंघाई प्रांत तिब्बत हिमालय क्षेत्र से सटा हुआ है जहां महाद्वीपीय प्लेटों के खिसकने के कारण अक्सर भूकंप आने का खतरा रहता है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने क्षेत्र के प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि भूकंप से घरों, सड़कों के साथ-साथ अन्य बुनियादी ढांचे को भी नुकसान पहुंचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *