चुनाव शहर की सरकार का : कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम यादव ने कहा पहली कलम से नप से गंदगी साफ होगी, सिस्टम काम करेगा

कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम यादव ने अपना चुनाव प्रचार तेज करते हुए शहर के वार्ड नंबर 2 वार्ड नंबर 1 में डोर टू डोर किया। यहां झज्जर चौक पर भगवान विश्वकर्मा जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर प्रचार किया। जांगिड समाज के लोगों से आशीर्वाद लेने के बाद घर में जाकर आगामी 27 दिसंबर को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथसाथ वार्ड वासी भी वोट मांगने के लिए उनके साथ चल दिए। विक्रम यादव ने कहा कि जहां भी वे जा रही है सभी का समर्थन मिल रहा है। शहर में लोगों ने बताया कि यहां ट्र्रफिक की बडी समस्या है। अब से पहले नगर परिषद ने बजट का सही इस्तेमाल नही किया है। जनता की खून पसीने की कमाई को नगर परिषद खा रहा है। नगर परिषद का बुरा हाल है। कईकई साल पुरानी फाईले दबी हुई हैं, जनता नगर परिषद में जाती है तो अधिकारी अपनी सीट पर नही बैठे मिलते है, इसलिए जनता को परिषद के बारबार चक्कर काटने पडते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद सभी वार्डों के प्रत्येक पोल पर स्ट्रीट लाईट लगाई जाएगी। शहर में क्राइम की रोकथाम के लिए प्रमुख चौकचोराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएगें। इसके अलावा शहर को आवारा पशु मुक्त  सिर्फ 1 महीने में कर दिया जाएगा।  नगर परिषद में सफाई कर्मचारियों को भर्ती किया जाएगा इत्यादि सभी कार्यों को जल्द से जल्द कराया जाएगा। विक्रम यादव ने बताया कि 19 दिसंबर शनिवार को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी शैलजा भी रेवाडी आएगीं। यहां रेवाडी शहर में कुमारी शैलजा माता चौक और बुद्वा माता चौक पर जनसभाओं को संबोधित करेगीं।

 कांग्रेस ने इन वार्ड प्रत्याशियों का किया समर्थन  

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री कैप्टेन अजय सिंह यादव ने बताया कि कांग्रेस पार्टी की नीतियों पर चलने वालों को हम वार्डों में समर्थन दे रहे हैं। वार्ड नंबर 1 से कमल शर्मा, वार्ड 19 से हरीश अरोडा, वार्ड 20 से तरूण कोसलिया, वार्ड 22 से दीपक सैनी, वार्ड 24 से ओमप्रकाश थानेदार, वार्ड 26 से ललिता मीश्रा पत्नि अजीत मिश्रा (गम्पु), वार्ड 27 से सुमन पत्नि सुरेश (बंटी) को अपना समर्थन दे दिया है। अब तक कांग्रेस पार्टी ने 14 वार्डों में अपना समर्थन दे दिया है। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *