चुनाव शहर की सरकार का : रामबास गांव के किसानों ने सामूहिक उपवास रख किया प्रदर्शन

किसान अपनी जायज बातों को लेकर  28 दिन से दिल्ली के चारों तरफ धरना देने को मजबूर हैं पर सरकार उन्हें बेबस और लाचार ना समझे क्योंकि ये आंदोलन अब जनांदोलन बन गया है। यह बात किसान नेता राजू मान ने उपमंडल के गांव रामबास में संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में किसान दिवस के मौके पर बुजुर्ग किसान रामधन की अध्यक्षता में आयोजित आधे दिन के सामूहिक उपवास पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भयंकर ठंड के बावजूद किसान अपने भविष्य को अंधकार में देख लड़ाई लड़ रहे हैं और सरकार इतनी निष्ठुर बनी हुई है कि बात करने में भी हिचकिचा रही है। हकीकत ये है कि किसान कुछ मांग नहीं रहे बल्कि जबरदस्ती थोपे गए तीनों कृषि कानून रद्द करने की कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को विफल करने के लिए भाजपा ने कई योजनाएं गढ़ी। कभी अपने बड़बोले मंत्रियों को आगे किया जिन्होंने आंदोलन के पीछे विदेश का हाथ बताया तो कभी एसवाईएल के नाम पर किसानों को बांटने का षड्यंत्र रचा। उन्होंने कहा कि हर वर्ग भाजपा की चालों को समझ गया है। भारत बंद की अभूतपूर्व कामयाबी के बाद बड़े धरने प्रदर्शनों ने यह साबित कर दिखाया है। धरने पर किसानों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इस मौके पर सरपंच मेवा सिंह, हीरालाल, पृथ्वी सिंह लाम्बा, कश्मीर सिंह, अमीर सिंह, कपूर सिंह, नफे सिंह, सतबीर, सुनील, रामकुमार, विकास, प्रदीप, राजकरण, सुरेन्द्र, रविन्द्र, पवन, करतार, सतीश, राजबीर, विजेंद्र, धर्मबीर, विनोद, भोलू, रोहताश, दीपक, प्रवीण, रामनिवास, राजेन्द्र, जयपाल, बबलू, साहिल, नरेश, धोलिया इत्यादि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *