चौकी नंबर एक के निकट टोल टैक्स प्वाइंट हटाए जाने की मांग को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

गांव पाल्हावास एवं आसपास के दर्जनभर गांवों के जनप्रतिनिधियों ने कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव को ज्ञापन सौंपकर सरकार द्वारा चौकी नंबर-1 के निकट टोल टैक्स प्वाइंट को हटवाए जाने की मांग की है। यादव को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि चौकी नंबर-1 के पास पीडब्ल्युडी व बीएंडआर विभाग ने टोल टैक्स लगाना शुरु कर दिया है, जो सरकार की अधिसूचना से शुरु किया गया है। जिसके चलते सभी छोटे-बड़े व्यवसायिक वाहनों से यह टोल टैक्स वसूला जा रहा है। इस टोल से स्थानीय वाहनों को भी कोई छूट नहीं दी गई है। जिसके चलते लोगों को अपनी आजीविका के लिए वाहन जाना-आना या पेट्रोल पंप पर भी आने-जाने के लिए खेतों के रास्ते जाना पड़ता है तो भी उन्हें टोल टैक्स देने के लिए बाध्य किया जाता है। ज्ञापन में बताया गया है कि टोल के कारण करीब 17-18 फुट की चौडाई वाली सडक़ पर वाहनों को रोके जाने से लंबा जाम लग जाता है। जिससे अति आवश्यक काम से जाने वालों को घंटों खड़े रहना पड़ता है। यहां तक कि एम्बुलेंस भी नहीं निकल पाती। इस टोल टैक्स से किराया भी बढ़ जाएगा, जिसका भार स्थानीय लोगों पर पड़ेगा। ज्ञापन में मांग की गई है कि इस टोल प्वाइंट को हटवाया जाए या कम से कम स्थानीय वाहनों के लिए इसे फ्री किया जाए। यदि भारी वाहनों के लिए प्रशासन टोल टैक्स लगाना जरुरी समझे तो ऐसे स्थान पर बनाया जाए, जहां बराबर से टैक्स फ्री वाहनों के निकलने का पर्याप्त स्थान मिल सके। ज्ञापन में पाल्हावास सरपंच धर्मेंद्र, खेड़ा आलमपुर सरपंच बिरेंद्र सिंह, अनिल कुमार पाल्हावास, अजय यादव कतोपुरी, शीशपाल सरपंच चांदनवास, पूजा यादव सरपंच आशियाकी गोरावास, रखा देवी सरपंच हालियाकी, कमलेश सरपंच चौकी नंबर-1, महेंद्र सिंह सरपंच जीवड़ा, सरपंच गुरावड़ा, सुनील कुमार सरपंच कतोपुरी बुजुर्ग, अशोक सरपंच पहराजवास, जिला पार्षद कांता देवी समेत अनेक गणमान्य लोगों के हस्ताक्षर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *