जिला मुख्यालय स्थापित करवाने की मांग को लेकर बिजली एवं जेल मंत्री से मिले महेंद्रगढ़ बार के अधिवक्ता

जिला बार एसोसिएशन संघर्ष समिति, महेंद्रगढ़ के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता किरोड़ी लाल यादव व मदन सिंह शेखावत के नेतृत्व में बार एसोसिएशन महेंद्रगढ़ के अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडलने बिजली व जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह से पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह नारनौल में मिला। जिला मुख्यालय महेंद्रगढ़ में स्थापित करने की मांग को लेकर मंत्री चौधरी रणजीत सिंह को ज्ञापन सौंपा और जिला मुख्यालय के बारे में विस्तार से उन्हें बताया। मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपकी मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचा कर, उनसे इस बारे में चर्चा करूंगा । उन्होंने वकीलों से कहा कि वे जल्द ही महेंद्रगढ़ भी आएंगे। वकीलों के प्रधिनिधि मंडल में कवि एडवोकेट शैलेन्द्र सिंह यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता चौधरी रणजीत सिंह, बार के पूर्व प्रधान बंशीलाल यादव, संयुक्त सचिव सुबोध शर्मा, पवन शेखावत, शमशेर सिंह आकोदा, जिम्मी चौधरी, गौरीशंकर राजा व सूर्य शर्मा आदि अधिवक्ता शामिल थे। बार एसोसिएशन का धरना आज बुधवार को 95वें दिन में प्रवेश कर गया। इस मौके पर एडवोकेट सुबोध शर्मा ने कहा कि नारनौल के वकील साथी अपने स्वार्थवश हमारी जिला मुख्यालय की मांग को मुद्दा बना रहे हैं। हम नारनौल के अधिवक्ताओं को बड़ा भाई मानते आए हैं, मगर वे अपना फर्ज नहीं निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा जो अधिकार है उसे हम हर कीमत पर लेकर रहेंगे, इलाके की जनता अब जाग चुकी है और समय आने पर नेताओं को सबक सिखाने से भी पीछे नहीं रहेगी। आज धरने पर रणबीर सिंह यादव, कुलदीप सैनी, जितेंद्र शर्मा झगड़ोली, सुनील पाली, नवीन वशिष्ट, रविंदर बसई, बी एल राव, अशोक यादव, विकास गोयल, सीमा सैनी, शर्मिला यादव, सुजाता शेखावत, ज्योति गर्ग, आरती अग्रवाल, सुखदेव, नरेंद्र भारद्वाज, मुकेश भारद्वाज, हरि सिंह यादव, अभय सिंह यादव, सुरेंद्र यादव रिवासा, दलवीर शेखावत, अंजेय नेहरा, नरसी यादव, ब्रह्मदेव मुंशी भगड़ाना, देशराज यादव, धर्मपाल नंबरदार, बाबूलाल महायच व सुरेंद्र बंटी प्रधान व्यापार मंडल आदि सामाजिक संगठनों के लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *