जीवन में तरक्की पाने व सफलता की सीढ़ियां चढ़ने के बाद भी परिवार के बिना मानव अधूरा:- डॉ. पवित्रा राव

 –विश्व परिवार दिवस पर आरपीएस स्कूल में हुआ ऑनलाइन कार्यक्रम


 –लघु नाटिका, भजन, गीत कविताओं की प्रस्तुति से परिवार की एकजुटता का दिया संदेश


मानव जीवन में कितनी भी तरक्की कर ले, कितनी भी सफलता की सीढ़ियां चढ़ जाए, लेकिन परिवार के बिना वह अधूरा है। कठिन समय में परिवार ही एक दूसरे के काम आते हैं। कोरोना संक्रमण के इस दौर में तो परिवार की अहमियत और ज्यादा बढ़ गई है। उक्त विचार आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने शनिवार को आरपीएस स्कूल महेंद्रगढ़ में विश्व परिवार दिवस पर आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों के समक्ष व्यक्त किए। इस दौरान बच्चों ने परिवार के महत्व को दर्शाते हुए लघु नाटिका, भजन, गीत व कविताओं की प्रस्तुति देते हुए परिवार की एकजुटता का संदेश दिया। इस दौरान प्राचार्य डॉ. सुभाष यादव ने बताया कि इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य  सभी परिवार एकजुट होकर रहें, आपसी मतभेद न हो, सबको परिवार की अहमियत का पता चले। उन्होंने कहा कि परिवार ही हमें हमेशा भावनात्मक तौर पर सहारा देता है। साथ ही परिवार ही हमें अकेलेपन से भी बचाता है। कार्यक्रम के दौरान उपप्राचार्य रविंद्र सिंह तंवर ने कहा कि हर व्यक्तित के जीवन में उसके परिवार का काफी महत्व होता है। परिवार ही हमारे दुख-सुख में साथ खड़ा रहता है। अंत में आरपीएस ग्रुप के फाउंडर डायरेक्टर डॉ. ओपी यादव ने भी अपने संदेश में कहा कि कोरोना संक्रमण  भारत के साथ-साथ पूरे विश्व के लिए एक बड़ा संकट है। बढ़ते संक्रमण के चलते मानव जीवन ठहर सा गया है। इस महामारी ने परिवारों को घर पर रहने के लिए मजबूर कर दिया है। साथ ही इस महामारी ने परिवार के लोगों को एक-दूसरे की अहमियत से परिचित भी करवाया है। परिवार हमें जीवन में अपनेपन का एहसास दिलाता है। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में परिवार के साथ रहकर हर मुश्किलों का सामना करते हुए मिलकर आगे बढ़ना है और इस महामारी पर विजय पाना है। इस मौके पर विंग हैड पवन तिवारी, प्रीति शर्मा, अनीता अहलावत सहित विद्यालय के अन्य स्टाफ सदस्य कार्यक्रम में शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *