जेजेपी चुनावी घोषणापत्र का सबसे बड़ा चुनावी वादा पूरा

प्रदेश के युवाओं को निजी नौकरियों में मिला 75% रोजगार का अधिकार

 रोजगार का कानून युवाओं के भविष्य के लिए साबित होगा मिल का पत्थर :- जेजेपी जिला अध्यक्ष।


सांसद रहते हुए अपनी पांच साल की अवधि व 2019 के विधानसभा चुनाव में पार्टी के घोषणा पत्र में हरियाणा प्रदेश के युवाओं को प्राईवेट सैक्टर में 75% रोजगार दिलाने के अहम वादे को पूरा करने के लिए सरकार मे उप मुख्यमंत्री का दायित्व संभालने के दिन से ही लगातार प्रयास आखिरकार मंगलवार का दिन युवाओं के लिए बड़ी खुशी लेकर आया। 06 जुलाई को उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के प्रयासों से हरियाणा कैबिनेट की मीटिंग में प्रदेश के युवाओं के प्राईवेट सैक्टर में 75% आरक्षण के फैसले पर मुहर लगी, मंगलवार को महामहिम राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य द्वारा इस बिल को मंजूरी दी। 

 सभरवाल ने कहा की हरियाणा प्रदेश की जनता इस फैसले के लिए दुष्यंत चौटाला से बड़ी आश लगाए बैठी थी। उप मुख्य्मंत्री दुष्यन्त चौटाला ने लाखों बेरोजगार युवाओं का मर्म समझते हुए ,इस कानून के माध्यम से प्रदेश के युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने का अहम काम कियाा है। श्री सभरवाल ने इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार जताते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक निर्णय से  प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या पर अंकुश लगेगा और हरियाणा तेज गति से प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा। श्री दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश की जनता की इस आस को पूरा कर उनका दिल जीतने का काम किया है व यह फैसला लागू  होने पर प्रदेश के युवाओं के भविष्य में मिल का पत्थर साबित होगा व इसका फायदा आने वाली पीढ़ियों को होगा व युवाओं के चेहरों पर चमक देखने को मिलेगी। रोजगार के अभाव में युवा पीढ़ी नशे व अपराध की दलदल में फसते जा रहे थे, जो मां- बाप अपने अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित रहते थे दुष्यंत चौटाला जी ने उनकी चिंता हरने का काम किया है। सभरवाल ने इस ऐतिहासिक फैसले पर खुशी जाहिर कर मुख्यमंत्री व उप मुख्य्मंत्री का धन्यवाद किया व कहा कि इससे प्रदेश के सभी जिलों में समान विकास होगा व प्रदेश के युवा और आने वाली पीढ़ियांउनको यह अधिकार दिलवाने के लिए किए गए संघर्ष के लिए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के सदा आभारी व ऋणी रहेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *