ट्रेड यूनियनों की अगुवाई में दादरी में मनाया गया निजीकरण विरोध दिवस

बढ़ती महगांई और विभिन्न महकमों के निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन


रणघोष अपडेट. चरखी दादरी


केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान और संयुक्त किसान मोर्चा के समर्थन पर सोमवार विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारियों सदस्यों द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन के परिसर निकट एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को एसकेएस जिला प्रधान राजकुमार घिकाडा, सीआईटीयू  जिला प्रधान कमलेश भैरवी, फौगाट खाप बलवंत नंबरदार, सांगवान खाप 40 सचिव नरसिंह डीपीई, इंटक जिला प्रधान  सुशील धानक, श्योराण 25 खाप प्रधान बिजेंद्र बेरला, व्यापार मंडल जिला प्रधान जयभगवान मस्ताना की संयुक्त अध्यक्षता में किया गया। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार की हठधर्मिता के कारण आज पूरे देश में आक्रोश है। हर वर्ग मोदी सरकार ने नाखुश है। देश में जगह जगह पर लोग धरने दे रहे हैं। किसान तीन माह से दिल्ली अन्य बार्डरों पर डटे है। कर्मचारी निजीकरण के खिलाफ आंदोलन कर रहे है। परंतु सरकार किसी की बात को नहीं सुनी रही है। इसके बाद समस्त किसान, छात्र, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी सहित सभी नारेबाजी करते हुए नगर के अंबेडकर चौक होते हुए मिनि सचिवालय पहुंचे। लेकिन मौके पर एक घंटे तक उपायुक्त ज्ञापन लेने नहीं आये। अध्यक्षता कर रहे सभी ने विचार विमर्श के बाद कुछ और समय दिया लेकिन उपायुक्त कार्यालय से बाहर नहीं निकले और लोगों ने एक के बाद एक सीटीएम, नायब तहसीलदार और बीडीपीओ को बैरंग लौटा दिया। जिसके बाद धैर्य खोकर सभी उपायुक्त कार्यालय के दरवाजे पर पहुंचे परंतु पुलिस द्वार अंदर जाने देने के कारण उपायुक्त कार्यालय के बाहर बैठकर करीब आधे घंटे तक जोरदार नारेबाजी कर सचिवालय को गूंजा दिया।   काफी कहासुनी के बाद उपायुक्त राजेश जोगपाल कार्यालय से बाहर आये। उपायुक्त राजेश जोगपाल से नायब तहसीलदार के रवैये पर रोष जताते हुए सभी ने ज्ञापन सौंपा इसे महामहिम राष्ट्रपति को प्रेषित करने का आग्रह किया। इसके तहत विभिन्न मांगों बैंक, बीमा, रेलवे, रक्षा उपक्रमों, बिजली, परिवहन, शिक्षा, चिकित्सा, पानी उर्जा सहित सार्वजनिक क्षेत्रों के निजीकरण पर रोक लगाने, महंगाई पर अंकुश लगाने तथा बढी हुई पैट्रोल डीजल गैस की कीमतों को वापिस करवाने, खेल खाद्य सुरक्षा को उजाड़ने वाले तीनों काले कानूनों सहित बिजली बिल 2020 वापिस करवाने, मजदूर विरोधी चारों लेबर कानून रदद करने की मांग उठाई। 

इस अवसर पर किसान नेता राजू मान, कृष्ण फौगाट, प्रीतम पूर्व चेयरमैन, पूर्व सरपंच निर्मला, राजेश जांघू, योगेश कलकल, प्रवीन चेयरमैन, रणधीर घिकाडा, बैंक कर्मी नेता महेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, इंद्र सिंह राणा, किसान सभा रणधीर कूंगड, रामकुमार कादयान, रामकुमार सोलंकी, बलजीत फौगाट, विनोद मौडी, शमशेर फौगाट, मंदीप सरपंच ढाणी फौगाट, सरपंच जयपाल, हेमसा जिला प्रधान विजय लांबा, पी डब्ल्यू डी प्रधान सुभाष फौजी, सुरता राम, जगबीर तक्षक, कृष्ण जांगडा, विद्यानंद कमोद, धर्मबीर नंबरदार, राजेश कासनी,पूर्व सरपंच अशोक रावलधी, धर्मबीर खेडी बूरा, कर्ण सिंह समसपुर, संजीव तक्षक, पूर्व चेयरमैन अजीत फौगाट आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *