ठंड ने दिल्ली को समय से पहले कहा अलविदा

तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के पार, गर्मियों के जल्द शुरू होने की आशंका

एक बार फिर दिल्ली में सर्दी का मौसम समय से पहले खत्म हो गया है. गुरुवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो साल के इस समय के लिए सामान्य तापमान से 6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग  का कहना है कि सर्दियों के मौसम ने पहले ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को अलविदा कह दिया है. जिसके बाद गर्मी के बढ़ने का रास्ता साफ हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक ये गर्मी एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ  के कारण बढ़ रही है. जो मौजूदा वक्त में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तरी पंजाब के आस-पास के हिस्सों में बारिश कर रहा है.

मौसम विभाग ने कहा कि एक पश्चिमी विक्षोभ एक गर्म, नम हवा का सिस्टम है, जो भूमध्य सागर के ऊपर से निकलता है और फिर पूर्व की ओर जाता है. रास्ते में ये हवाएं नमी उठाती हैं. इसके बाद यह पश्चिमी विक्षोभ भारत पहुंचत है और हिमालय पर्वत श्रृंखलाओं से टकराकर यह अक्सर बारिश करता है. अगर ये सिस्टम पर्याप्त रूप से मजबूत होता है, तो इसके कारण उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में भी बारिश होती है. लेकिन अगर यह कोई बारिश नहीं लाता है, तो यह इलाके में गर्मी को बढ़ा सकता है, जैसा कि यह मौजूदा वक्त में कर रहा है.

आईएमडी बताया है कि फरवरी के मध्य तक अधिकतम तापमान के 25-30 डिग्री सेल्सियस के भीतर बने रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 9-12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. आईएमडी ने कहा कि सर्दियों से जुड़ी ठंडक, जो आमतौर पर फरवरी के कम से कम दूसरे या तीसरे हफ्ते तक दिल्ली में रहती है वो पहले से ही खत्म हो चुकी है. इसलिए तापमान बहुत अधिक हो गया है. गौरतलब है कि दिल्ली में समय से पहले खत्म हो जाने वाली सर्दियों की इसी तरह की प्रवृत्ति पिछले कुछ साल में लगातार देखी गई है. 2019 में दिल्ली में 20 जनवरी की शुरुआत में 28.7 डिग्री सेल्सियस का उच्च तापमान दर्ज किया था. जबकि 2021 में 10 फरवरी को अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इसी तरह 29 मार्च को तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *