डीके फार्मा कॉलेज में हुआ वेबिनार, युवाओं के बेहतर भविष्य पर सांझा किए अनुभव

 डीके फार्मा कॉलेज रेवाड़ी द्वारा विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के निर्धारण पर विशेषज्ञों के साथ वेबिनार का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य वक्ता के तौर पर डॉ. आशिमा करनाल और ज्योति यादव राजस्थान ने शिरकत की। दोनो वक्ताओं ने विद्यार्थियों को मौजूदा हालात को बेहतर संभावनाएं बताते हुए कहा कि उन्हें अपने कैरियर को लेकर किसी  भी तरह की कोई शंका नहीं रखनी है। वे जो भी पढ़ाई कर रहे हैं उसमें अपना बेस्ट दिखाए। एक दूसरे से किसी की तुलना मत करे, स्वयं प्यार करें।  मेहतन और लगन को लक्ष्य प्राप्ति नहीं होने तक कमजोर नहीं होने दे। कॉलेज प्राचार्या डॉ. ममता ने कहा कि कॉलेज कोरोना काल में विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय स्तर पर इस तरह के आयोजन केा जारी रखे हुए हैं। हमारा लक्ष्य विद्यार्थियों के भविष्य को बेहतर दिशा देना है। कॉलेज के चेयरमैन सतीश खोला ने कहा कि आज जरूरत इस बात की है कि विद्यार्थियों को समय पर मार्गदर्शन मिले। हमेशा सकारात्मक सोच के साथ चुनौतियों को नई उम्मीद के साथ लेकर आगे चले। कॉलेज की तरफ से निरंतर इस तरह का आयोजन जारी रहेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *