डीपीई- पीटीआई योग प्रशिक्षण में बताया कैसे रहे जीवन में निरोग

हरियाणा शिक्षा परियोजना परिषद एवं हरियाणा योग आयोग के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे डीपीई व पीटीआई योग प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन योग शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। हरियाणा के उपनिषद की योग शिक्षक जयदीप आर्य ने मंत्रोच्चार के साथ सत्र का शुभारंभ किया।  हरियाणा योग आयोग के जिला संयोजक युद्धवीर ने बताया की आज के सत्र में योगिंग जोगिंग, सूर्य नमस्कार, पेट के बल लेटकर, पीठ के बल लेटकर किये जाने वाले आसनों का विशेष रूप से अभ्यास करवाया गया था। इसके उपरांत जलनेति व रबर नीति का अभ्यास करवाया आयुष विभाग के योग विशेषज्ञ राकेश व योग शिक्षक रविन्द्र के मार्गदर्शन किया गया। आज के सत्र में जिला आयुर्वेद अधिकारी अजीत सिंह यादव ने शिरकत की। इस अवसर पर एसीपीसी  अजय यादव व एईओ भूपेंद्र यादव ने पुष्प भेंटकर स्वागत किया। डॉ. अजित यादव ने बौद्धिक सत्र लिया जिसमें श्रीमतभगवत गीता के बारे में उन्होंने विस्तार से व्याख्यान किया l उन्होंने अपने व्याख्यान में संबोधित करते हुए कहा की आज समाज में हर व्यक्ति अर्जुन है और द्वन्द में है, योग ही एकमात्र साधन है जिसको आत्मसात करके हम इस द्वन्द से बाहर निकल सकते हैं। उन्होंने कहा कि श्रीमदभगवत गीता एक इस ग्रंथ है जिसमें वेदों व योग का सार समाहित है इसलिए जीवन मे इसको शामिल करें।उन्होंने कहा कि योग व आर्युवेद में आम लोगों का विश्वास इस कोविड् के दौरान और अधिक बढ़ा है। हरियाणा योग परिषद के योग शिक्षक जयदीप आर्य, रविन्द्र व युवा भारत के राज्य मीडिया प्रभारी मोहित आजाद ने डॉ अजित यादव को पतंजलि उत्पाद भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *