दुष्यंत चौटाला ने निजी क्षेत्र में युवाओं को 75% रोजगार में आरक्षण का वादा निभाया, इसी तरह बाकी वादे भी करेंगे पूरे : – श्यामसुंदर सभरवाल

– रोजगार का कानून युवाओं के भविष्य के लिए साबित होगा मील का पत्थर :- श्यामसुंदर सभरवाल


– युवा रोजगार प्रेरणा दिवस के रुप में मनाया डॉक्टर अजय सिंह चौटाला का जन्मदिन


– वृद्धाश्रम व अनाथ आश्रम में फल वितरित व पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ लेकर मनाया डॉक्टर अजय सिंह चौटाला का 60 वा जन्मदिन


जननायक जनता पार्टी जिला रेवाड़ी इकाई ने जिला अध्यक्ष श्यामसुंदर सभरवाल के नेतृत्व में पार्टी संस्थापक डॉक्टर अजय सिंह चौटाला का 60 वां जन्मदिन युवा रोजगार प्रेरणा दिवस के रुप में मनाया। इस उपलक्ष में शहर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं ने उनके जन्मदिन पर छोटे बच्चे से केक कटवाया साथ ही पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली उसके पश्चात वृद्ध आश्रम व अनाथ आश्रम में पहुंचकर फल वितरित किए गए ।

जिला अध्यक्ष श्यामसुंदर सभरवाल ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार द्वारा हरियाणवी युवाओं को 75 प्रतिशत रोजगार बिल का बड़ा तोहफा मिलने से प्रदेश के युवाओं में खुशी का माहौल है। प्रदेशभर में युवा वर्ग रोजगार बिल को ऐतिहासिक बता रहे हैं।

जेजेपी जिला प्रधान श्यामसुंदर सभरवाल ने रोजगार बिल को लेकर गठबंधन सरकार का आभार जताते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने लाखों युवाओं के सुनहरे भविष्य पर मुहर लगाई हैं। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला व जननायक जनता पार्टी ने चुनाव के दौरान राज्य के युवाओं से किया अपना वादा पूरा किया है।

उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला ने प्रमाणित किया है कि जेजेपी ने जो भी वादे प्रदेशवासियों से किए हैं, वे सभी निभाए जाएंगे। श्यामसुंदर सभरवाल ने कहा कि बुजुर्गों के मान-सम्मान में कोई कमी नहीं रखी जाएगी वर्तमान में बुढ़ापा पेंशन ढाई हजार की गई है आने वाले समय में बुढ़ापा पेंशन के वादे को भी पूरा करते हुए 5100 किया जाएगा। महिलाओं को पंचायती चुनाव में 50% आरक्षण एक ऐतिहासिक कदम है उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला आगामी विधानसभा चुनावों में अपना एक बेहतरीन रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच जाएंगे।

इस अवसर पर रामफल कोसलिया, विजय भूरथला, अभिमन्यु राव, राव मनजीत जैलदार  , किरणपाल यादव , विजय गुर्जर , टेकचंद सैनी , रणबीर सिंह चेयरमैन , राजबीर तिहाडा , भूप सिंह , सुभाष सेठ, महेंद्र सिंह चौहान , बिमला चौधरी, सतीश सरपंच, बच्चू सिंह , अमन जून, सत्येंद्र झाबुआ,  किशन प्राणपुरा , राजवीर कालूवास, संदीप श्योराण , विपिन यादव माजरा , झम्मन बिदावास , भरत नंबरदार , रणजीत नंबरदार, राजेंद्र बनीपुर , उपेंद्र बनिया , अभिषेक झाम्भ, कमल शर्मा , मंसाराम , ज्योति सांगवान , दिनेश , युगल राव , अमित रोहडाई , भूपेंद्र शेखपुर,हंसराज यादव , मंगल किन्हा, महावीर , जगदीश, अतर प्राणपुरा, मीरसिंह , धर्मपाल , हरद्वारी खिजूरी , चरण गुर्जर , बलवंत मास्टर , मेनका सोनी , शीला पुंसीका , रमेश जोत्रीवाल , युवराज कमांडो , हुकम देशवाल, नवीन रंगा , एडवोकेट अरुण , वीरेंद्र सरपंच , बबलू बलवाड़ी , उमेश बलवाड़ी, चिरंजी आसलवास, संदीप आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *