धारूहेड़ा में मिली दो साल की बच्ची, आइए हम उसका साया बने

धारूहेड़ा पुलिस को आज एक दो साल की बच्ची मिली है, जिसका कुछ अता-पता नहीं है, पुलिस ने बच्ची को जिला बाल संरक्षण ईकाई रेवाड़ी को सौंप दिया है।जिला बाल संरक्षण अधिकारी दीपिका यादव ने बच्ची के परिजनों से अपील की है कि उक्त बच्ची जिस किसी की भी हो वह उसे जिला बाल संरक्षण ईकाई कमरा  नम्बर 6  और  8,  रेड क्रास  भवन,  नजदीक अम्बेडकर  चौक  रेवाड़ी या दूरभाष  न-01274-221852 पर  संपर्क करके ले जा सकता है। अनाथ  या  बेसहारा  बच्चों  का  ख्याल  रखना  हम  सभी  का  दायित्व व जिम्मेदारी है।जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि ऐसे बच्चें जो कोविड-19 महामारी के चलते अपने माता-पिता को चुके हैं तथा असहाय व बेसहारा है और उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है तो उनके बारे में जिला पुलिस, जिला बाल संरक्षण ईकाई या बाल कल्याण समिति या चाईल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098,  01274-221852 पर सूचित करें ताकि आवश्यक कार्यवाही की जा सके। ऐसे बच्चों को गोद लेने के चक्कर में न पड़ें बल्कि उसके बारे में जिला बाल संरक्षण अधिकारी, जिला पुलिस या चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 या 01274-221852 पर संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *